ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई हिंदी फिल्म 'संतोष', 'लापता लेडीज' को दी मात
ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाली फिल्मों का नाम जानने के लिए दुनियाभर के दर्शक बेहद उत्साहित थे। अब आखिरकार शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों की सूची जारी हो गई है। भले ही फिल्मी दुनिया के इस सबसे बड़े पुरस्कार समारोह में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजी गई आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' नामांकन पाने से पहले ही रेस से बाहर हो गई हो, लेकिन हिंदी फिल्म 'संतोष' ने जरूर बाजी मार ली है।
शॉर्टलिस्ट हुईं 15 फिल्मों में 'संतोष' हुई शुमार, 'लापता लेडीज' बाहर
ऑस्कर 2025 में 15 फिल्में इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में शॉर्टलिस्ट हुई हैं। इस सूची में 'आई एम स्टिल हीयर' से लेकर, 'फ्लो' और 'एमिलिया पेरेज' जैसी फिल्में शामिल हैं। ऑस्कर में सुनीता रजवार और शहाणा गोस्वामी की फिल्म 'संतोष' भी शॉर्टलिस्ट हुई है, लेकिन इस फिल्म को ब्रिटेन ने आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना था। भारत की ओर से इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर भेजी गई 'लापता लेडीज' रेस से बाहर हो गई है।
ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर रिलीज हुई 'संतोष'
'संतोष' ब्रिटेन की तरफ से ऑस्कर 2025 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की दौड़ में शामिल है। इस फिल्म को BAFTA की तरफ से चुना गया था। 'संतोष' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुका है, जहां इसने जमकर वाहवाही लूटी थी। इसे ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन संध्या सूरी ने किया है। इसे बनाने में ब्रिटिश निर्माताओं का भी काफी सहयोग रहा है।
फिल्म की कहानी भी जान लीजिए
इस फिल्म में सुनीता और शहाणा मुख्य भूमिका में हैं। यह एक इंवेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है। कहानी की बात करें तो इसमें एक महिला (संतोष) है, जिसकी नई शादी हुई है, लेकिन पति के गुजर जाने के बाद उसकी पुलिस कांस्टेबल वाली नौकरी पत्नी को मिली है, जिसके बाद वह एक लड़की की हत्या की गुत्थी सुलझाती दिखती है। संतोष के किरदार में जहां शहाणा खूब जमीं, वहीं सुनीता ने भी अपने दमदार किरदार से फिल्म में जान डाल दी।
ऑस्कर 2025 कब और कहां देखें?
97वें ऑस्कर समारोह का आयोजन रविवार 2 मार्च, 2025 को होगा। 17 जनवरी को नामांकन की घोषणा की जाएगी, वहीं हर साल की तरह अगले साल भी ऑस्कर शाम के 7 बजे से शुरू किया जाएगा। भारत में आप इसे 3 मार्च की सुबह 4 से साढ़े चार बजे के बीच ABC पर लाइव देख सकते हैं। आप ये कार्यक्रम हुलू लाइव TV, यूट्यूब, AT&T TV और फ्यूबो TV पर भी लाइव देख सकते हैं।