
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिज को दी वैलेंटाइन डे की बधाई, कही ये बात
क्या है खबर?
सुकेश चंद्रशेखर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर जैकलीन फर्नांडिज को कोर्ट रूम से प्यार भरा संदेश भेजा है।
दरअसल, 14 फरवरी को कोर्ट में हुई पेशी के दौरान सुकेश से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि वह जैकलीन द्वारा लगाए गए आरोपों और अपने रिश्ते पर क्या कहना चाहेंगे?
इसके जवाब में सुकेश ने कहा, "मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा। उसके पास मेरे बारे में ऐसा कहने की वजह हैं। उसे मेरी तरफ से हैप्पी वैलेंटाइन डे कहना।"
जैकलीन
वायरल हुई थी जैकलीन-सुकेश की निजी तस्वीरें
सुकेश और जैकलीन के रिश्ते का सच किसी से छुपा नहीं है।
दोनों का रिश्ता काफी विवादों में रहा है। यही नहीं, जैकलीन और सुकेश की कई निजी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
गौरतलब है सुकेश पर 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी सुकेश ने महंगे गिफ्ट्स देकर रिझाने की कोशिश की, जिसमें जैकलीन और नोरा फतेही का नाम शामिल है।
वर्तमान समय में सुकेश जेल में बंद हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Amid high security court appearance, #SukeshChandrashekhar wishes #JacquelineFernandez a Happy Valentine's day . pic.twitter.com/QlePVzkyke
— Anand Mohan (@mohanreports) February 14, 2023