सुकेश चंद्रशेखर ने चाहत खन्ना को बताया 'गोल्ड डिगर', आरोपों का किया खंडन
क्या है खबर?
ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सुकेश और पीड़ित अभिनेत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
कुछ दिन पहले टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना ने आरोप लगाया था कि उन्हें धोखे से सुकेश से मिलवाया गया और उसने तिहाड़ जेल में घुटने के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था।
अब सुकेश ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए चाहत को 'गोल्ड डिगर' कहा है।
खबर
सुकेश ने किया चाहत के आरोपों को खंडन
सुकेश ने मीडिया को एक चिट्ठी जारी करके चाहत के आरोपों का खंडन किया है।
उसने कहा कि उसने कभी चाहत को प्रपोज नहीं किया। वह एक फिल्म के ऑफर के लिए बिजनेस मीटिंग के तहत आई थीं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दिए अपने बयान में भी चाहत ने यही कहा है।
सुकेश ने कहा कि शादीशुदा महिलाओं को डेट करने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है।
उसने धोखे से तिहाड़ लाए जाने की बात पर भी चाहत को घेरा।
बयान
मेरी मुलाकात बस पेशेवर थी- सुकेश
सुकेश ने कहा, "शादीशुदा महिलाओं को डेट करने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं चाहत जैसी गोल्ड डिगर की तरह परेशान नहीं हूं। चाहत और निक्की से मेरी मुलाकात सिर्फ पेशेवर थी और उन्हें एडवांस भी दिए गए थे। चाहत ने कहा कि उन्हें पता नहीं चला कि उन्हें जेल लाया गया है। वह कोई बच्ची नहीं हैं। एक 10 साल का बच्चा भी जानता है कि जेल कैसा होता है।"
मामला
चाहत ने लगाए थे ये आरोप
कुछ दिन पहले चाहत ने आरोप लगाया था कि एंजल नाम की महिला ने उनसे एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही थी। इसके लिए वह दिल्ली आई थीं।
उन्हें स्कूल ले जाने के लिए कार भेजी गई लेकिन उससे उन्हें तिहाड़ जेल ले जाया गया।
वहां सुकेश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। यह कहने पर कि वह शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं, सुकेश ने कहा कि उनका पति सही नहीं है।
परिचय
क्या है ठगी का यह मामला?
सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। बेंगलुरु पुलिस ने जब उसे पहली बार पकड़ा था, तब उसकी उम्र सिर्फ 17 साल थी।
सुकेश के जाल में कई नामी लोग फंस चुके हैं।
कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी सुकेश ने महंगे गिफ्ट देकर रिझाने की कोशिश की।
सुकेश से गिफ्ट लेने के लिए अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को ED ने आरोपी बनाया है। वहीं नोरा फतेही से भी ED कई बार पूछताछ कर चुकी है।