
सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन के नाम खत, लिखा- मां हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी
क्या है खबर?
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अपनी मां के निधन के बाद पिछले दिनों मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में नजर आई थीं।
उनकी मां किम फर्नांडिस को 24 मार्च को स्ट्रोक के बाद ICU में भर्ती कराया गया था और 6 अप्रैल को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
अब जैकलीन की सहारा बनने के लिए महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक नया खत उन्हें लिखा है और उनका दिल खुश करने के लिए उन्हें एक तोहफा भी दिया।
तोहफा
सुकेश ने जैकलीन की मां की याद में दिया ये खास तोहफा
पत्र में सुकेश ने लिखा, 'मैंने बाली में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा खरीदा है, जहां पहले खेती होती थी। अब ये एक पूरा प्राइवेट गार्डन बन गया है, जिसका नाम किम गार्डन है। मैं मां की याद में तुम्हें ये गार्डन ईस्टर गिफ्ट के तौर पर दे रहा हूं। बेबी इस बुरे वक्त में मैं तुम्हारे साथ हूं। तुम्हारे आसपास के लोग दिखावा करेंगे कि वो तुम्हारे साथ हैं, लेकिन वो सिर्फ अपने फायदे के लिए ऐसा करते हैं।'
प्यार
मां हमारी बेटी के रूप में फिर से जन्म लेंगी- सुकेश
सुकेश ने आगे लिखा, 'आसपास के लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए तुम्हारे साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि तुम ये बात समझती हो। मुझे यकीन है कि मां हमारी बेटी के रूप में फिर से जन्म लेंगी। मैं वास्तव में चाहता हूं कि तुम पापा के साथ अपने इस ईस्टर गिफ्ट को देखने जाओ, जो मैं तुम्हें आज दे रहा हैं, जो मां को समर्पित है, क्योंकि तुम निश्चित रूप से वहां उनकी उपस्थिति महसूस करोगी।'
खत
सुकेश का आखिरी खत
सुकेश अक्सर जैकलीन के प्रति अपने प्यार का इजहार करता रहता है।
2 अप्रैल को अपने आखिरी खत में सुकेश ने लिखा था, 'जब से मुझे पता चला है कि मां ICU में भर्ती हैं, मैं बेहद परेशान हूं। मुझे खुद पर गुस्सा आ रहा है कि इस समय मैं उनके पास नहीं हूं। मैं सोच रहा हूं कि मां इतनी बीमार कैसे हो गईं। कहीं न कहीं मुझे लगता है कि मेरी वजह से उन्हें तनाव झेलना पड़ा है।'
लगाव
अपनी मां के बेहद करीब थीं जैकलीन
जैकलीन को हिम्मत देते हुए सुकेश ने लिखा था, 'मुझे पता है कि तुम इस समय बहुत तनाव में हो, लेकिन चिंता मत करो। मां एक बेहद मजबूत महिला हैं, वो जल्दी ठीक हो जाएंगी। ईश्वर उनके साथ हैं। मैं उनसे जल्द ही मिलने आऊंगा और फिर हम सब साथ बैठकर खुशियां मनाएंगे।'
जैकलीन अपनी मां के बेहद करीब थीं। वह मुश्किल वक्त मे उनके साथ थीं। इसके चलते उन्होंने IPL के एक कार्यक्रम से भी किनारा कर लिया था।
मामला
200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में जेल में बंद है सुकेश
बता दें कि सुकेश 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।
उसके जैकलीन के साथ रिश्ते में होने की अफवाह थी। हालांकि, अभिनेत्री ने बार-बार सुकेश के साथ किसी भी तरह के रोमांटिक रिश्ते से इनकार किया है। वह इस मामले में आरोपी हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनसे कई बार पूछताछ भी की है।
जैकलीन और सुकेश की रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।