अमेरिका में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म होगी 'RRR'- रिपोर्ट
जब से फिल्म 'RRR' की घोषणा हुई है, यह सुर्खियों में है। फिल्म के बारे में चर्चा होना भी वाजिब है, क्योंकि एक तो इसका निर्देशन 'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके निदेशक एस.एस राजमौली कर रहे हैं और दूसरी बड़ी वजह यह कि इसमें ना सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड और कई विदेशी कलाकार भी काम कर रहे हैं। खबर है कि यह अमेरिका में रिलीज होने वाली अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म होगी। आइए जानते हैं कारण।
अमेरिका के 999 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला के मुताबिक, अमेरिका में 'RRR' की रिकॉर्ड रिलीज की तैयारी चल रही है। फिल्म को वहां करीब 999 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया जाएगा। इसके बाद इतने मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी। बता दें कि अमेरिका में इतनी बड़ी रिलीज आज तक किसी भी हिंदी या अन्य भाषा की फिल्म को नहीं मिली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को अमेरिका में सारीगामा सिनेमाज और रफ्तार क्रिएशंस मिलकर वितरित कर रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
'RRR' पिछले तीन साल से बन रही है। इसे लेकर दुनियाभर के दर्शक उत्साहित हैं। ऐसे में निर्माता-निर्देशक ने भी इसे हर तबके और हर देश तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। वे फिल्म की रिलीज को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते।
7 जनवरी, 2022 को पर्दे पर आएगी फिल्म
फिल्म 'RRR' अगले साल 7 जनवरी को रिलीज होगी। यह अब तक दर्शकों के बीच आ चुकी होती, लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग प्रभावित हुई। लिहाजा इसकी रिलीज को आगे बढ़ाना पड़ा। फिल्म के रिलीज से पहले दर्शकों को इसके ट्रेलर का इंतजार है, जो 9 दिसंबर को रिलीज होने वाला है। हालांकि, पहले यह 3 दिसंबर को आने वाला था। ट्रेलर की रिलीज के लिए निर्माताओं ने एक बड़ा इवेंट आयोजित करने की योजना बनाई है।
'RRR' में काम कर रहे ये कलाकार
'RRR' में राम चरन तेजा, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म में कुछ नामचीन विदेशी कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो ऐसे गुमनाम नायकों की कहानी है, जिन्होंने पहले नवाब और फिर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ी थी। इसमें राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में तो जूनियर एनटीआर, कोमाराम भीम की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में आलिया, सीता का किरदार निभा रही हैं।
'RRR' से साउथ में एंट्री कर रहीं आलिया
यह फिल्म आलिया के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस फिल्म से वह साउथ में कदम रख रही हैं, वहीं आलिया निर्देशक एस.एस राजमौली का साथ पाकर भी बहुत खुश हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि राजमौली संग काम करना उनका सपना था।
10 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'RRR' का पूरा नाम Roudram Ranam Rudhiram है। मूल रूप से तेलुगु में बन रही यह फिल्म हिंदी समेत 10 भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म को करीब 450 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। निर्माताओं ने बताया था कि नेटफ्लिक्स और ZEE5 ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं। थिएटर के बाद फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ZEE5 पर रिलीज होगी, वहीं नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिंदी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषाओं में आएगी।