आलिया-रणबीर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को दक्षिण भाषाओं में पेश करेंगे एसएस राजामौली
निर्देशक एसएस राजामौली एक तरफ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'RRR' को लेकर सुर्खियों में हैं तो दूसरी तरफ अब वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बहुचर्चित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से भी जुड़ गए हैं। खबर है कि राजामौली निर्देशक अयान मुखर्जी, करण जौहर और फॉक्स स्टूडियोज के साथ मिलकर 'ब्रह्मास्त्र' को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम चार दक्षिण भाषाओं में पेश करेंगे। खुद राजामौली ने यह घोषणा की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दक्षिण भारत में राजामौली ने अपने हाथ में ली फिल्म की कमान
'ब्रह्मास्त्र' एक पैन इंडिया फिल्म है। जिसे निर्माता हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी एक साथ ही रिलीज करने की प्लानिंग में हैं। साउथ सिने इंडस्ट्री में यह फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए बड़ी टेस्टिंग होगी। ऐसे में फिल्म को साउथ में सही पहुंच मिल सके। इसके लिए निर्माता करण जौहर ने राजामौली से हाथ मिलाया है। राजामौली ने 'ब्रह्मास्त्र' को सभी दक्षिण भाषाओं में पेश करने की जिम्मेदारी उठाई है।
राजामौली ने फिल्म से जुड़कर जताई खुशी
राजामौली ने कहा, "मैं 'ब्रह्मास्त्र' को दर्शकों के बीच पेश करने को लेकर टीम का हिस्सा होने पर बेहद खुश हूं। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट अलग है, जो इसकी कहानी और प्रस्तुति में दिखता है।" उन्होंने कहा, "कई मायनों में यह मुझे अपनी फिल्म 'बाहुबली' की याद दिलाती है। एक प्यार और जुनून की कहानी। मैंने अयान मुखर्जी को 'ब्रह्मास्त्र' में वक्त लगाने और इसे सही तरह से बनाते हुए देखा है। ऐसा ही मैंने 'बाहुबली' के समय किया था।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राजामौली साउथ के उन निर्देशकों में से एक हैं, जिनके साथ हर सुपरस्टार काम करना चाहता है। एक्शन फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। राजामौली सफलता की गारंटी बन गए हैं, इसलिए उनकी आने वाली फिल्म 'RRR' को लेकर भी दर्शक बेसब्र हैं।
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रहे ये कलाकार
रणबीर और आलिया के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिया, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ का किरदार भगवान ब्रह्मा से और नागार्जुन का किरदार भगवान विष्णु से जुड़ा होगा। इस फिल्म में रणबीर कपूर स्पेशल पॉवर वाला कैरेक्टर निभाएंगे। यह फिल्म दर्शकों को नया और अद्भुत अनुभव देगी, क्योंकि फिल्म में VFX इफेक्ट ऐसा होगा, जो शायद पहली बार देश में देखने को मिलेगा। फिल्म में कलाकारों के कास्ट्यूम भी देखने लायक होंगे।
अगले साल 9 सितंबर को रिलीज होगा 'ब्रह्मास्त्र' का पहला पार्ट
'ब्रह्मास्त्र' का पहला पार्ट अगले साल 9 सितंबर को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम में रिलीज होगा। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस की अब तक की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक है, जो तीन भागों में बनेगी। अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरी यह फिल्म 2011 से बन रही है। तब से, जब मैं पहली बार हिमालय की चोटियों के सामने था। तभी मेरे मन में एक दैवीय कथा ने जन्म लिया था।"