एसएस राजामौली की 'RRR' ने दुनियाभर में कमाए 1,000 करोड़ रुपये
'RRR' की सफलता ने एक बार फिर एसएस राजामौली को बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। उन्होंने हाल में फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए शानदार पार्टी दी थी। इस पार्टी में आमिर खान समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी। फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में आई थी और इसमें राम चरण और जूनियर NTR मुख्य भूमिकाओं में हैं। फैंस को जानकर खुशी होगी कि अब 'RRR' ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
16वें दिन फिल्म ने की 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री
अपनी रिलीज के 16वें दिन फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। फिल्म समीक्षक और साउथ सिनेमा के आलोचक मनोबाला विजयबलन ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'फिल्म 'RRR' ने 1,000 करोड़ रुपये के प्रतिष्ठित क्लब में प्रवेश कर लिया है।' वाकई 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होना किसी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है।
यहां देखिए समीक्षक मनोबाला विजयबलन का ट्विटर पोस्ट
1,000 करोड़ रुपये कमाने वाली तीसरी भारतीय फिल्म बनी 'RRR'
'RRR' 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म बन गई है। इससे पहले आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'दंगल' और राजामौली की ही 'बाहुबली 2' ने यह कीर्तिमान रचा था। 2016 में आई 'दंगल' सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। फिल्म ने दुनियाभर में 1,924 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। प्रभास की 'बाहुबली 2' दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। इसने दुनियाभर में 1,749 करोड़ रुपये बटोरे थे।
'RRR' के नाम ये रिकॉर्ड भी हैं दर्ज
'RRR' सबसे बड़ा ओपनिंग हासिल करने वाली भारतीय फिल्म का तमगा भी हासिल कर चुकी है। फिल्म ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 223 करोड़ रुपये कमाए।इससे पहले 'बाहुबली 2' ने पहले दिन दुनियाभर में 217 करोड़ रुपये कमाए थे। 'RRR' महामारी के बाद 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी हिन्दी फिल्म बन गई। फिल्म के हिन्दी संस्करण ने शुक्रवार तक भारत में 208.59 करोड़ रुपये कमाए।
सच्ची कहानी पर आधारित है 'RRR'
फिल्म में 1920 के दशक की कहानी को फिल्माया गया है। इसमें राम और NTR भाई की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। इन्होंने अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम से भी आजादी की लड़ाई लड़ी थी। इसमें आलिया भट्ट और अजय देवगन का शानदार कैमियो भी शामिल है। 450 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में इस फिल्म को बनाया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नेटफ्लिक्स और ZEE5 ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं। थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ZEE5 पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिन्दी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषाओं में प्रसारित होगी।