कृति सैनन अभिनीत मीना कुमारी की बायोपिक को निर्देशित करेंगे हंसल मेहता
दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक बनाने पर काम जोर-शोर से चल रहा है। इसे बॉलीवुड का बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट माना जा रहा है। हाल में खबर आई थी कि अभिनेत्री कृति सैनन इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगी। पिछले कुछ समय से इस फिल्म के लिए निर्देशक की तलाश चल रही थी। अब लगता है जैसे मेकर्स की तलाश पूरी हो गई। खबर है कि इस बायोपिक को चर्चित निर्देशक हंसल मेहता निर्देशित करेंगे।
बायोपिक के लिए निर्माताओं की पसंद हैं हंसल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो मीना की बायोपिक को निर्देशित करने के लिए हंसल को चुना गया है। एक सूत्र ने बताया, "हंसल ने 'शाहिद', 'अलीगढ़', 'ओमेर्ता' और 'छलांग' जैसी पसंद की जाने वाली फिल्में बनाई हैं और निर्माताओं को लगता है कि वह मीना की बायोपिक का निर्देशन करने के लिए सही शख्स हैं।" हंसल के हाथ में निर्देशन की कमान आने के बाद फैंस का उत्साह निश्चित तौर पर बढ़ेगा।
मीना पर बन रही है वेब सीरीज
मीना कुमारी के जीवन पर बनने वाली एक वेब सीरीज की भी घोषणा हो चुकी है। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी। यह प्रोजेक्ट कमाल अमरोही के साथ मीना की प्रेम कहानी पर केंद्रित है। इन दोनों की प्रेम कहानी के किस्से बहुत खास थे। कमाल को पहली ही नजर में मीना से प्यार हो गया था। वह उनके दीवाने हो गए थे। खैर जो भी हो, मीना को लंबे समय तक कमाल का प्यार नहीं मिल पाया।
शानदार रहा है मीना का फिल्मी सफर
मीना के करियर की बात करें तो 'साहिब बीवी और गुलाम', 'पाकीजा', 'मेरे अपने', 'बैजू बावरा', 'दिल अपना और प्रीत पराई', 'दिल एक मंदिर' और 'काजल' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए उन्हें जाना जाता है। मीना ने 31 मार्च, 1972 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह सिर्फ 39 साल की थीं, जब उनका निधन हुआ। हालांकि, उन्हें उनके चाहने वाले आज भी याद करते हैं।
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं हंसल
हंसल के निर्देशन में बन रही कई फिल्में रिलीज की राह देख रही हैं। वह कार्तिक आर्यन की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' को डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। वह फिल्म 'स्वागत है' को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जिसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह 'डेढ़ बीघा जमीन' को लेकर चर्चा में हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शैलेश आर सिंह और हंसल मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले साल ही कृति ने अपने दम पर 'मिमी' को सफलता दिलाई थी। वह 'शहजादा', 'आदिपुरुष' और 'गणपत' जैसी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 'भेड़िया' भी कृति के खाते से जुड़ी है।