LOADING...
'बजरंगी भाईजान' को पछाड़कर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी 'RRR'
तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'RRR'

'बजरंगी भाईजान' को पछाड़कर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी 'RRR'

Apr 05, 2022
02:41 pm

क्या है खबर?

एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है। राम चरण, जूनियर NTR, आलिया भट्ट और अजय देवगन के अभिनय से सजी फिल्म ने कई रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं। अब एक अनोखा रिकॉर्ड इस फिल्म के साथ जुड़ गया है। 'RRR' सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' को पछाड़कर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

रिपोर्ट

'RRR' ने दुनियाभर में 934 करोड़ रुपये कमाए

इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) की रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली की 'RRR' तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 11 दिनों में दुनियाभर में 934 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो यह फिल्म बहुत जल्द 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। उम्मीद है कि 'RRR' और भी कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी।

कमाई

कमाई के मामले में चौथे स्थान पर खिसक गई 'बजरंगी भाईजान'

'RRR' ने कमाई के मामले में 'बजरंगी भाईजान' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' को पीछे छोड़ दिया है। 2017 में आई 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 830 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आमिर खान अभिनीत यह फिल्म पांचवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। वहीं, 2015 में रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' इस सूची में चौथे स्थान पर खिसक गई है। इस फिल्म ने 858 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।

Advertisement

अन्य फिल्में

फिलहाल 'दंगल' और 'बाहुबली 2' को मात नहीं दे पाई है 'RRR'

'RRR' फिलहाल आमिर खान की सुपहिट फिल्म 'दंगल' और प्रभास की 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को मात नहीं दे पाई है। 2016 में रिलीज हुई 'दंगल' सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,924 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। साउथ स्टार प्रभास की 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,749 करोड़ रुपये बटोरे थे।

Advertisement

कहानी

सच्ची कहानी पर आधारित है 'RRR'

फिल्म में 1920 के दशक की कहानी को फिल्माया गया है। इसमें राम और NTR भाई की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। इन्होंने अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम से भी आजादी की लड़ाई लड़ी थी। 450 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में इस फिल्म को बनाया गया है। फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

नेटफ्लिक्स और ZEE5 ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं। थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ZEE5 पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिन्दी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषाओं में प्रसारित होगी।

Advertisement