
'श्रीकांत': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया तोहफा, इस दिन महज 99 रुपये में देख पाएंगे फिल्म
क्या है खबर?
राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'श्रीकांत' को 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का तीसरा सप्ताह चल रहा है।
इस बीच अब 'श्रीकांत' के निर्माता दर्शकों के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं।
31 फरवरी को सिनेमा प्रेमी दिवस के मौके पर 'श्रीकांत' को आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं।
श्रीकांत
दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की कहानी है 'श्रीकांत'
दरअसल, देशभर के सिनेमाघरों में 31 मई, 2024 को सिनेमा प्रेमी दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
निर्माताओं ने नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'इस शुक्रवार 'श्रीकांत' के साथ सिनेमा प्रेमी दिवस को शानदार तरीके से मनाएं। सिर्फ 99 रुपये में अपनी टिकट बुक करें।'
'श्रीकांत' की कहानी दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की है। फिल्म में राजकुमार ने श्रीकांत का किरदार निभाया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'श्रीकांत' अब तक 38.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
This Friday, celebrate Cinema Lover's Day in style with Srikanth!
— T-Series (@TSeries) May 28, 2024
Book your tickets at just ₹99! 🎥🎟️
T&C Apply.
Book Your Tickets.
🔗 - https://t.co/sEwFeQeX2n#Srikanth in cinemas now!#SrikanthBolla @RajkummarRao #Jyothika @AlayaF___ @SharadK7 #TusharHiranandani… pic.twitter.com/BbKOaRmlNb