Page Loader
'बिग बॉस 16' फेम श्रीजिता डे मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप संग करेंगी शादी, सामने आई तारीख
श्रीजिता डे मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप करेंगी शादी (तस्वीर: इंस्टा/@sreejita_de)

'बिग बॉस 16' फेम श्रीजिता डे मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप संग करेंगी शादी, सामने आई तारीख

Feb 14, 2023
11:51 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और 'बिग बॉस 16' से मशहूर हुईं श्रीजिता डे पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब खबर आ रही है कि श्रीजिता अपने मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप संग जल्द शादी करने के लिए तैयार हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, श्रीजिता 1 जुलाई को जर्मनी में माइकल संग शादी रचाने वाली हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पारंपरिक भारतीय शादी इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में हो सकती है।

श्रीजिता

2019 में हुई थी पहली मुलाकात

श्रीजिता ने कहा, "यह एक फ्यूजन शादी नहीं होने जा रही है। पहले हम जुलाई में जर्मन के तौर तरीके से शादी करेंगे। इसके बाद हम पारंपरिक भारतीय (बंगाली शादी) रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे। शायद गोवा या कोलकाता, यह अभी तय होना बाकी है।" गौरतलब दें कि माइकल ने पिछले साल जनवरी में पेरिस में श्रीजिता को प्रपोज किया था। दोनों की पहली मुलाकात 2019 में हुई थी।