Page Loader
'स्क्विड गेम 3' का नया पोस्टर आया सामने, जानिए कब देख पाएंगे वेब सीरीज 
'स्क्विड गेम 3' का नया पोस्टर आया सामने (तस्वीर: एक्स/@squidgame)

'स्क्विड गेम 3' का नया पोस्टर आया सामने, जानिए कब देख पाएंगे वेब सीरीज 

May 23, 2025
10:20 am

क्या है खबर?

कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में निर्माताओं ने 'स्क्विड गेम 3' का टीजर जारी किया था, वहीं अब इस सीरीज का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें ली जुंग जे और पार्क सुंग हून समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। आइए जानें आप यह वेब सीरीज कब और कहां देख पाएंगे।

तारीख

27 जून को नेटफ्लिक्स पर देखें सीरीज 

'स्क्विड गेम 3' का प्रीमियर 27 जून, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'अंत की शुरुआत यहीं है।' यह इस लोकप्रिय कोरियाई थ्रिलर का आखिरी सीजन है। इसमें ली ब्युंग हुन, वी हा जून, इम सी वॉन और कांग हा न्यूल अपने-अपने किरदारों को दोहराते हुए नजर आएंगे। बता दें कि 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था, वहीं इसका दूसरा सीजन 2024 में आया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर