
राजकुमार राव ने जब-जब कॉमेडी पर खेला दांव, कैसा रहा फिल्मों का हाल?
क्या है खबर?
राजकुमार राव का नाम उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो हर किरदार बड़ी शिद्दत से निभाते हैं। थिएटर के बाद बॉलीवुड का रुख करने वाले राजकुमार पिछले काफी समय से फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
23 मई को उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें एक बार फिर राजकुमार अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
आइए जानें राजकुमार की कॉमेडी फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा।
#1 और #2
'स्त्री' और 'स्त्री 2'
हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'स्त्री' की दोनों फिल्मों में राजकुमार ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जहां 'स्त्री में चंदेरी के लेडिज टेलर बने विक्की उर्फ राजकुमार ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया, वहीं 'स्त्री 2' में भी चंदेरी का मसीहा बना विक्की ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से कमाल कर दिया।
जहां 25 करोड़ रुपये में बनी 'स्त्री' ने भारत में 129 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 60 करोड़ में बनी 'स्त्री 2' ने लगभग 600 करोड़ रुपये कमाए थे।
#3 और #4
'बरेली की बर्फी' और 'रूही'
'बरेली की बर्फी' जैसा नाम से जाहिर होता है, फिल्म है भी बड़ी दिलचस्प। इसमें आयुष्मान खुराना, राजकुमार और कृति सैनन की तिकड़ी दिखी थी।
बरेली के प्रीतम विद्रोही बने राजकुमार ने इस फिल्म में भी दर्शकों को खूब हंसाया था।
20 करोड़ रुपये की लागत वाली इस फिल्म ने भारत में 34 करोड़ रुपये कमाए थे।
उधर फिल्म 'रूही' में राजकुमार की अदाकारी कहानी में उलझकर रह गई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
#5 और #6
'बधाई दो' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'
कॉमेडी के साथ इमोशंस से भरपूर फिल्म 'बधाई दो' में भी राजकुमार, शार्दुल ठाकुर के किरदार में राजकुमार रम गए थे। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर उनकी जाेड़ीदार थीं। हालांकि, 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म भारत में बस 21 करोड़ रुपये जुटा पाई थीं।
उधर राजकुमार की आखिरी कॉमेडी फिल्म थी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', जिसमें उनकी कॉमिक टाइमिंग गजब की थी। 20 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 40 करोड़ कमाए थे।