Page Loader
'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने भारत में की 200 करोड़ रुपये की कमाई
'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने की भारत में कमाई

'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने भारत में की 200 करोड़ रुपये की कमाई

Jan 03, 2022
10:23 pm

क्या है खबर?

हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' को लेकर दर्शकों में गजब की दीवानगी देखने को मिली। यह फिल्म भारत में हिन्दी अग्रेंजी, तेलुगु और तमिल भाषा में 16 दिसंबर को रिलीज हुई है। टॉम हॉलैंड की इस फिल्म ने भारत में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कोरोना महामारी की विपरीत परिस्थितियों में किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए यह बड़ी सफलता है। उम्मीद है कि भारत में फिल्म की कमाई का आंकड़ा और बढ़ेगा।

रिपोर्ट

रिलीज के 18वें दिन फिल्म ने हासिल की यह उपलब्धि

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने भारत में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 18वें दिन यह उपलब्धि हासिल की है। फिल्म ने अबतक कुल 202.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' यह उपलब्धि हासिल करने वाली मार्वल स्टूडियो की तीसरी सुपर हीरो फिल्म बन गई है।

मार्वल स्टूडियो

'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने मार्वल स्टूडियो की इस फिल्म को पछाड़ा

इससे पहले मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने अपनी रिलीज के पांच दिनों में 215.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार' भी उन फिल्मों में शामिल रही, जिसे भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 13 दिनों में 200.39 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। अब इस फिल्म को पछाड़ते हुए 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने बाजी मार ली है।

कमाई

पहले दिन की 33 करोड़ रुपये की कमाई

'बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम' की रिपोर्ट की मानें तो 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने पहले दिन 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई है। 'एवेंजर: एंडगेम' के बाद यह भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने अपने ओपनिंग डे पर भारत में 53 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'स्पाइडर मैन' भारत में हॉलीवुड रिलीज के इतिहास में अबतक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है।

लोकप्रियता

'स्पाइडर मैन' सीरीज की पिछली फिल्में थीं सुपरहिट

'स्पाइडर मैन' सीरीज की पिछली फिल्में सुपरहिट रही थीं। आखिरी बार 2019 में आई 'स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम' के बाद अब 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' आई है। इसकी कहानी वहीं से शुरू हुई, जहां 'स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम' का अंत हुआ था। बता दें कि 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है। इससे पहले 2017 में फिल्म 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' आई थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

'स्पाइडर मैन: नो वे होम' के लिए जबरदस्त क्रेज था और इसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर भी देखा गया। इस फिल्म के लिए पहले 24 घंटों में करीब 2.5 लाख टिकट एडवांस बुक किए गए, जिनकी कुल कमाई करीब 6.50 करोड़ रुपये थी।