दिल्ली में 2,200 रुपये में बिक रहे 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' के टिकट
हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। हाल में सोनी पिक्चर्स इंडिया ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। यह फिल्म भारत में हिन्दी अग्रेंजी, तेलुगु और तमिल भाषा में 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। अमेरिका में यह फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली में इस फिल्म के टिकट 2,200 रुपये में बिक रहे हैं।
समीक्षक तरण आदर्श ने दी जानकारी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अगर आप एक नजर 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' की टिकट की कीमतों पर डालेंगे, तो हैरानी से आंखें खुली रह जाएंगी। कई जगहों पर तो कीमत 2,200 रुपये प्रति सीट है। शो एडवांस में ही हाउसफुल हो चुके हैं। इसका मतलब है कि इस फिल्म को देखने वाले कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।'
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
पहले दिन के लिए बिक चुके हैं एक लाख टिकट
तरण ने अपने एक अन्य पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म के पहले दिन के शो के लिए एक लाख टिकट बिक चुके हैं। फिल्म के प्रति गजब की दीवानगी है। दिल्ली के एंबिएंस मॉल में 16 दिसंबर को PVR सिनेमा के शाम 7 बजे के शो का टिकट 2,200 रुपये (प्लेटिनम सुपीरियर सेक्शन) का है। इसी थिएटर में चार अन्य शो के टिकट का मूल्य 2,100 रुपये है।
तरण आदर्श का अन्य पोस्ट
मुंबई के थिएटरों में भी बढ़ी हैं कीमतें
मुंबई में भी थिएटरों ने टिकट की कीमतों में वृद्धि की है। मुंबई में इस फिल्म के टिकट 1,800 रुपये में बिक रहे हैं। मुंबई और दिल्ली के कई अन्य सिनेमाघरों ने इस फिल्म का टिकट 1,000 रुपये से अधिक रखा है।
फिल्म में होंगे पुरानी सीरीज के सभी विलेन
टॉम हॉलैंड की इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच भी नजर आने वाले हैं। जहां टॉम हॉलैंड पीटर पार्कर स्पाइडरमैन के रोल में हैं, वहीं बेनेडिक्ट, डॉ स्ट्रेंज की भूमिका में दिखेंगे। ट्रेलर में दिखाया गया कि पूरी दुनिया को पता चल जाता है कि पीटर पार्कर ही स्पाइडरमैन है, जिसके बाद पीटर, डॉ स्ट्रेंज के पास जाता है, लेकिन वहां पीटर पार्कर के दुश्मन सामने आ जाते हैं। फिल्म में 'स्पाइडर मैन' फ्रेंचाइजी के सभी खलनायक दिखाई देंगे।
'स्पाइडर मैन' सीरीज की पिछली तीनों फिल्में थीं सुपरहिट
'स्पाइडर मैन' सीरीज की पिछली तीनों फिल्में सुपरहिट रही थीं। आखिरी बार 2019 में आई 'स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम' के बाद अब 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' आ रही है। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां 'स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम' का अंत हुआ था। बता दें कि 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है। भारत में भी 'स्पाइडर मैन' सीरीज की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है।