सूरज बड़जात्या ने किया अपनी पहली वेब सीरीज का ऐलान, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
सूरज बड़जात्या भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक हैं। उन्होंने अब तक एक से बढ़कर एक कई पारिवारिक फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें 'हम आपके हैं कौन!', 'हम साथ साथ हैं', 'एक विवाह... ऐसा भी', 'विवाह', 'प्रेम रतन धन पायो' और अन्य शामिल हैं।
सूरज बड़े पर्दे के बाद अब OTT पर भी अपना जादू दिखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'बड़ा नाम करेंगे' है।
बड़ा नाम करेंगे
सोनी लिव पर रिलीज होगी वेब सीरीज
'बड़ा नाम करेंगे' का प्रीमियर फरवरी, 2025 में OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई।
निर्माताओं ने लिखा, 'राजश्री प्रोडक्शंस और सोनी लिव आपके लिए प्यार और परिवार की एक दिल को छू लेने वाली कहानी लेकर आए हैं।'
इसमें कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, राजेश तैलंग और अंजना सुखानी जैसे सितारे नजर आएंगे।
'बड़ा नाम करेंगे' का टीजर सामने आ चुका है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Rediscover love, that takes you back to your roots ❤️
— Rajshri (@rajshri) January 1, 2025
This new year, Rajshri Productions and Sony LIV bring to you, a heartwarming tale of love & family.
Bada Naam Karenge, streaming this February, on Sony LIV.#BadaNaamKarenge #BadaNaamKarengeOnSonyLIV pic.twitter.com/Vrp0RpgRGT