क्राइम पेट्रोल को श्रद्धा हत्याकांड पर आधारित एपिसोड दिखाना पड़ा भारी, अब चैनल ने मांगी माफी
लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप सोनी लिव के चर्चित शो क्राइम पेट्रोल ने हाल ही में श्रद्धा हत्याकांड पर आधारित एक एपिसोड प्रसारित किया था, जिसके बाद निर्माताओं को आलोचना का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट किए जाने की मांग की जा रही है। हालांकि, अब चैनल ने इस एपिसोड को हटा दिया है, लेकिन यूजर्स का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। अब सोनी चैनल ने एक ट्वीट के जरिए अपने दर्शकों से माफी मांगी है।
सोनी चैनल ने आरोपों को किया खारिज
चैनल ने लिखा, 'कुछ दर्शकों ने क्राइम पेट्रोल के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर ट्विटर पर कमेंट किए हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह एपिसोड एक काल्पनिक कहानी है, जो 2011 की घटनाओं पर आधारित है। हम अपने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। यदि इस प्रसारण से आपकी भावनाएं आहत हुई हों, तो हमें तहे दिल से खेद है।' बता दें, दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।