
श्रद्धा हत्याकांड: लाश के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल हुए थे 5 चाकू, सभी बरामद- पुलिस
क्या है खबर?
श्रद्धा हत्याकांड की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं।
पुलिस ने दावा किया है कि हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के लिए पांच चाकुओं का इस्तेमाल किया था और उन्हें बरामद कर लिया गया है। हालांकि, इस कुकर्त्य में इस्तेमाल हुई आरी अभी तक बरामद नहीं हो सकी है।
दूसरी तरफ गुरुवार को आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा सेशन करीब आठ घंटे चला था।
पृष्ठभूमि
श्रद्धा हत्याकांड से देशभर में फैली सनसनी
श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। श्रद्धा की हत्या के आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगे हैं।
जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। पकड़े जाने से बचने के लिए वह इन टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंकता था।
आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
जांच
पुलिस को मिले अहम सबूत
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने 5-6 इंच लंबे पांच चाकू बरामद किए हैं और इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अंदेशा है कि उसने इन चाकुओं का इस्तेमाल लाश के टुकड़े करने में किया था।
वहीं इस अपराध पर पहली बार टिप्पणी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि दोषी को कम से कम समय में कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
जांच
आफताब के फ्लैट से मिले थे बड़ी चीजों को काटने वाले उपकरण
पुलिस ने आफताब के फ्लैट से बड़ी चीजों को काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ उपकरण भी बरामद किए थे।
पुलिस को शक है कि इन उपकरणों का इस्तेमाल श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए किया गया था। अगर यह शक सही निकलता है तो यह एक अहम सबूत होगा।
मुंबई से लेकर दिल्ली तक, आफताब के संपर्क में रहे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
जांच
आठ घंटे चला पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा सेशन
गुरुवार को आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा सेशन हुआ। दोपहर 12 बजे शुरू हुए यह टेस्ट करीब आठ घंटो तक चला।
सूत्रों ने बताया कि टेस्ट के दौरान आफताब से मामले की जानकारी, हत्या के कारणों और लाश को ठिकाने लगाने आदि के बारे में पूछा गया।
आरोपी से यह भी पूछा गया कि क्या उसने साजिश रचकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था या उसने आवेश में आकर श्रद्धा की हत्या की थी।
पॉलीग्राफ टेस्ट
हथियारों के बारे में भी ली गई जानकारी
सूत्रों ने बताया कि टेस्ट के दौरान आरोपी से पूछा गया कि उसने लाश के टुकडे़ करने के लिए किस प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा आगे की जांच के लिए जरूरी दूसरे सवाल भी उससे पूछे गए थे।
बता दें कि अदालत से हरी झंडी मिलने के बाद मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट का पहला सेशन हुआ था। बुधवार को आफताब को बुखार और जुकाम होने के कारण दूसरा सेशन नहीं हो सका था।