'फतेह' की रिलीज से पहले निर्माताओं ने दिया तोहफा, 99 रुपये में देख पाएंगे यह फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बाकी हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के दो ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुके हैं और दोनों धमाकेदार हैं। सोनू इन दिनों जोर-शोर से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं।
अब 'फतेह' की रिलीज से पहले निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सोनू की फिल्म को आप केवल 99 रुपये में देख सकते हैं।
फतेह
निर्माताओं ने की घोषणा
सोनू की फिल्म 'फतेह' को आप आगामी शुक्रवार यानी 10 जनवरी को केवल 99 रुपये में देख पाएंगे। निर्माताओं ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'करते हैं इस देश की फतेह। इस शुक्रवार 99 रुपये में देखें यह फिल्म।'
'फतेह' में सोनू की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ बनी है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
सोनू फिल्म 'फतेह' के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Karte Hain Iss Desh Ki #Fateh! Watch The Movie @Rs. 99 only on Friday, 10th January.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) January 8, 2025
T&C Apply At Participating Cinemas.
Book tickets now
🔗 - https://t.co/1oX3u6q90Z @SonuSood @Asli_Jacqueline #SonaliSood #UmeshKrBansal #AnjaliRaina @bhumika_tewari @girishjohar @condor_dop… pic.twitter.com/f2GIUO1SQa