Page Loader
'फतेह': सोनू सूद को सोलापुर के 500 बच्चों ने दिया उपहार, बनाया ये विश्व रिकॉर्ड
सोलापुर के बच्चों ने सोनू सूद को दिया बड़ा उपहार (तस्वीर: एक्स/@SonuSood)

'फतेह': सोनू सूद को सोलापुर के 500 बच्चों ने दिया उपहार, बनाया ये विश्व रिकॉर्ड

Jan 07, 2025
02:48 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सोनू सूद पिछली बार फिल्म कन्नड़ फिल्म 'श्रीमंत' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को तो काफी पसंद किया गया, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। अब प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म 'फतेह' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब 'फतेह' की रिलीज से पहले सोनू को महाराष्ट्र के सोलापुर के 500 बच्चों ने बड़ा उपहार दिया है।

वीडियो

500 बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड 

सोलापुर के बच्चों ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। करीब 500 बच्चों ने मिलकर सोनू का कटआउट बनाया है, जो 410 फीट का है। अभिनेता का जो कटआउट बनाया गया है, वह उनकी आगामी फिल्म 'फतेह' के लुक का है। वे हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं। 'फतेह' में सोनू की जोड़ी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ बनी है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसकी कहानी साइबर क्राइम पर आधारित है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो