Page Loader
सोनू निगम ने किए बाबा केदारानाथ के दर्शन, सामने आईं तस्वीरें 
सोनू निगम ने किए बाबा केदरानाथ के दर्शन (तस्वीर: एक्स/@ANI)

सोनू निगम ने किए बाबा केदारानाथ के दर्शन, सामने आईं तस्वीरें 

Jun 26, 2024
02:21 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक सोनू निगम ने आज (26 जून) केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। सोनू के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने सोनू को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया और उनका स्वागत किया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

बयान

संघर्षों के दिनों को किया याद

दर्शन करने के बाद सोनू ने मीडिया से बात की। जब उनसे पूछा गया कि वह अचानक केदारनाथ क्यों आए तो उन्होंने कहा, "संदेश आते हैं। मैं ईश्वर के प्रति कृतज्ञ रहूंगा। मैं अपने संघर्ष के दिनों को याद करता रहता हूं। उस समय के सहयोगियो को हमेशा याद रखूंगा, जिन्होंने मुंबई में बुरे दौर में मुझे संभाला।" सोनू को 'कल हो ना हो', 'अभी मुझमें कहीं', 'अब मुझे रात दिन' और 'साथिया' जैसे गानों के लिए जाना जाता है।