Page Loader
'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल दुल्हन बनने के लिए तैयार, आशीष सजनानी संग लेंगी फेरे 
'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल दुल्हन बनने के लिए तैयार (तस्वीर: इंस्टा/@sonnalliseygall)

'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल दुल्हन बनने के लिए तैयार, आशीष सजनानी संग लेंगी फेरे 

Jun 07, 2023
10:38 am

क्या है खबर?

साल 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड गलियारों में मशहूर हुईं अभिनेत्री सोनाली सहगल मौजूदा वक्त में अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। अब खबर है कि सोनाली आज (7 जून) अपने बॉयफ्रेंड और मशहूर बिजनेसमैन आशीष सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हालांकि, इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। सोनाली पिछले 5-6 सालों से आशीष को डेट कर रही हैं।

सोनाली

नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं सोनाली

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली आज अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं। दोनों एक निजी आयोजन में सात फेरे लेंगे। सूत्र ने कहा, "वो दोनों खुश हूं और आज दोनों दोपहर में शादी करेंगे। शादी में बस करीबी लोग ही शामिल होंगे। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। 5 जून को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई थी।" सोनाली ने 2011 में 'प्यार का पंचनामा' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।