LOADING...
सोनी राजदान ने दामाद रणबीर को दिया 2.5 करोड़ का तोहफा, नहीं हुई चूड़े की रस्म
सोनी राजदान ने दिया रणबीर को बेशकीमती तोहफा

सोनी राजदान ने दामाद रणबीर को दिया 2.5 करोड़ का तोहफा, नहीं हुई चूड़े की रस्म

Apr 16, 2022
12:25 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को अपने करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे हैं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिन पर प्रशंसक जमकर प्यार लुटा रहे हैं। रणबीर को अपनी शादी में कई कीमती तोहफे मिले हैं। हालांकि, फैंस यह जानने को उत्सुक थे कि आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने दामाद रणबीर को क्या तोहफा दिया? अब यह राज भी खुल गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

नजराना

सोनी ने रणबीर को दी बेशकीमती घड़ी

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी राजदान ने रणबीर को एक कीमती घड़ी गिफ्ट की है, जिसकी कीमत तकरीबन 2.5 करोड़ रुपये है। उन्होंने एक ऐसे ब्रांड की घड़ी रणबीर को गिफ्ट की है, जो आसानी से मिलना मुश्किल है। रीति-रिवाजों के मुताबिक, शादी में आए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर बेहद खास कश्मीरी शॉल दिए गए, जिन्हें खुद दुल्हन आलिया ने चुना था। ये बेशकीमती शॉल पाकर शादी में आया हर मेहमान खुश हो गया।

डिमांड

सालियों ने जूता चुराई में मांगे 11.5 करोड़ रुपये

रणबीर-आलिया की शादी में जूता चुराई की रस्म भी इतनी ज्यादा खास हो गई, जिसकी कल्पना कर पाना भी बहुत मुश्किल था। आलिया की गर्ल गैंग ने अपने जीजा से जूता चुराई में 11.5 करोड़ रुपये मांगे। हालांकि, खबर है कि काफी ज्यादा देर तक हंसी-मजाक और बहस के बाद उन्हें एक लाख रुपये का लिफाफा दिया गया। पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि जूता चुराई के लिए रणबीर का बजट एक लाख रुपये के आसपास रहेगा।

रस्म

नहीं हुई आलिया की चूड़ा सेरेमनी

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आलिया की चूड़ा सेरेमनी नहीं हुई और इसकी वजह भी सामने आ गई है। आलिया की अगर चूड़ा सेरेमनी होती तो उन्हें कम से कम 40 दिन चूड़ा पहनना पड़ता और ऐसा करना आलिया के लिए मुश्किल था। आलिया को बहुत जल्द अपनी नई फिल्म की शूटिंग करनी है। यह उनकी हॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट हो सकता है। आलिया 40 दिनों तक लगातार चूड़ा पहने नहीं रख सकती थीं, इसलिए चूड़ा वाली रस्म छोड़ दी गई।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

आलिया और रणबीर की पार्टी को लेकर पूरे देश में क्रेज देखने को मिला। पश्चिम बंगाल में तो दो डमियों को आलिया-रणबीर का मास्क और पारंपरिक परिधान पहनाकर उनकी बंगाली रीति-रिवाज से नकली शादी कराई गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।

जश्न

रिसेप्शन नहीं, पार्टी देने वाले हैं रणबीर-आलिया

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अब शादी के बाद दोनों 17 अप्रैल को अपने ही घर पर एक गेट-टुगेदर की प्लानिंग कर रहे हैं। यह एक छोटी सी पार्टी होगी, जिसमें कपूर खानदान और भट्ट परिवार के सदस्यों के अलावा रणबीर-आलिया के करीबी दोस्त भी हिस्सा लेंगे। पहले खबरें थीं कि रणबीर-आलिया 17 अप्रैल को मुंबई के ताज होटल में एक रिसेप्शन देने वाले हैं, लेकिन रणबीर की मां नीतू कपूर ने रिसेप्शन देने से इनकार कर दिया था।