क्या शादी के बाद रिसेप्शन देंगे रणबीर-आलिया? नीतू कपूर ने दिया जवाब
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार 14 अप्रैल को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं और इसी के साथ मीडिया के साथ उनका लुका छिपी का खेल भी खत्म हो चुका है।
पिछले कई दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि शादी के बाद कपूर परिवार एक शानदार रिसेप्शन का आयोजन करने वाला है। इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ था। अब इस पर नीतू ने जवाब दे दिया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
जवाब
नीतू ने लगाया अटकलों पर विराम
अटकलें थीं कि रणबीर-आलिया की शादी के दो ग्रैंड रिसेप्शन रखे जाएंगे। फिर सुनने में आया कि रिसेप्शन की जगह बदल दी गई है। रिसेप्शन घर पर ही होस्ट किए जाने की चर्चा हुई।
कपल के रिसेप्शन को लेकर सामने आ रहीं तमाम अटकलों पर अब नीतू कपूर ने विराम लगा दिया है।
जब उनसे पूछा गया कि रिसेप्शन कब है और कहां है तो उन्होंने जवाब दिया, "हो गया सब कुछ हो गया। अभी आप आराम से सो जाओ।"
वीडियो
वायरल हो रहा नीतू का वीडियो
शादी के बाद मीडिया को धन्यवाद करते हुए नीतू का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उनकी बेटी-दामाद भी उनके साथ खड़े हैं। वीडियो में हाथ जोड़कर नीतू फोटोग्राफरों का धन्यवाद कर रही हैं। उनके चेहरे पर बेटे की शादी और बहू को घर लाने की खुशी साफ नजर आई।
खैर, फैंस को इंतजार था रिसेप्शन का, जहां बॉलीवुड सितारों की चकाचौंध नजर आती, लेकिन नीतू के जवाब से लगता है कि रिसेप्शन देने की उनकी कोई योजना नहीं है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रणबीर को लेकर कहा जाता है कि उन्हें ज्यादा हो-हल्ला पसंद नहीं। यही वजह है कि उनकी शादी में केवल परिवार और करीबियों को ही न्योता दिया गया था। वह रिसेप्शन करने के बजाय अपनी पत्नी आलिया के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं।
इजहार
... जब रणबीर ने रोमांटिक अंदाज में अपनी दुल्हनिया को गोद में उठाया
रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीरों और वीडियो भी सामने आ चुके हैं और इसी बीच उनका एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर, आलिया को गोद में उठाते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, यह वीडियो शादी के बाद का है, जब रणबीर-आलिया मीडिया को पोज दे रहे थे। तस्वीरें खिंचवाने के बाद रणबीर ने अचानक आलिया को अपनी गोद में उठा लिया।
इस रोमांटिक जोड़ी का रोमांटिक अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
वेलकम
रिद्धिमा ने किया भाभी आलिया का स्वागत
रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाई रणबीर और आलिया की एक फोटो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि रणबीर, आलिया के माथे पर किस कर रहे हैं। शादी के जोड़े में आलिया बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
रिद्धिमा ने लिखा, 'कपूर फैमिली में आपका स्वागत है मिसेस कपूर। आप दोनों को ढेर सारा प्यार।'
रिद्धिमा ने शादी के दौरान ली गईं और भी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह परिवार के सदस्यों के साथ दिख रही हैं।
शुरुआत
'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर शुरू हुई थी रणबीर-आलिया की लव स्टोरी
आलिया को रणबीर से अपनी नजदीकियां बढ़ाने का मौका निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के जरिए मिला था। 2017 में उनके प्यार की शुरुआत हुई थी।
इसी फिल्म के सेट पर उनकी दोस्ती हुई। दोनों सेट पर मिलते रहे और आलिया-रणबीर का प्यार परवान चढ़ता गया।
फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद से ही उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगीं। दोनों को मिलाने में इस फिल्म के निर्माता करण जौहर का भी बड़ा हाथ रहा है।