
सोनाक्षी सिन्हा न्यूज चैनलों पर भड़कीं, बोलीं- चीखना-चिल्लाना बंद करो, जंग को सनसनीखेज मत बनाओ
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और POK में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान में मौजूद 9 आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
सोशल मीडिया पर हर कोई भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ कर रहा है।
इसी बीच अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने न्यूज चैनलों को लताड़ लगाई है।
लताड़
सोनाक्षी ने न्यूज चैनलों को बताया मजाक
सोनाक्षी ने रक्षा मंत्रालय का पोस्ट साझा कर लिखा, 'हमारे न्यूज चैनल मजाक हैं। मैं नाटकीय दृश्यों, साउंड इफेक्ट्स और चीखने-चिल्लाने से तंग आ चुकी हूं। आप कर क्या रहे हो? अपना काम करो। तथ्यों को बढ़ा-चढ़ाकर न दिखाओ। जैसा है, वैसा दिखाओ। ऊपरवाले के लिए युद्ध को सनसनीखेज बनाना और लोगों में दहशत फैलना बंद कराे, जो पहले से चिंतित हैं। आप अपने लिए एक भरोसेमंद न्यूज सोर्स खोजें। खबरों के नाम पर इस कचरे काे देखना बंद करिए।'
दिशा-निर्देश
रक्षा मंत्रालय ने जारी की ये एडवाइजरी
भारत-पाकिस्तान की सीमा पर खराब हालात के चलते रक्षा मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। सभी मीडिया चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म को लाइव कवरेज के लिए सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं।
रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर यह एडवाइजरी जारी की। सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और यूजर्स को निर्देश दिया गया है कि वाे लाइव कवरेज या रियल टाइम रिपोर्टिंग के दौरान रक्षा ऑपरेशन और सेना के काफिले की आवाजाही का लाइव कवरेज साझा न करें।
हमला
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा भारत-पाकिस्तान में विवाद
बीती 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। ये लोग अलग-अलग जगहों से पहलगाम घूमने गए थे। इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की।
'ऑपरेशन सिंदूर' की सोनाक्षी समेत अक्षय कुमार, अनुपम खेर रितेश देशुमख, कंगना रनौत और अजय देवगन जैसे तमाम कलाकारों ने सराहना की। हालांकि, अभी तक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड की खान तिकड़ी ने इस पर कुछ नहीं कहा है।
वर्कफ्रंट
इन 2 फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सोनाक्षी
काम के मोर्चे पर बात करें तो सोनाक्षी जल्द ही तेलुगू फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी। यह उनके करियर की पहली तेलुगू फिल्म है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इस फिल्म से सोनाक्षी की पहली झलक सामने आई थी। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के स्टार सुधीर बाबू नजर आएंगे।
सोनाक्षी के पास 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' नाम की एक फिल्म भी है। इस फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने किया है।