महिला दिवस पर 'जटाधारा' से सामने आई सोनाक्षी सिन्हा की पहली झलक, दिखा रौद्र रूप
क्या है खबर?
सोनाक्षी सिन्हा पिछली बार फिल्म 'काकुड़ा' में नजर आई थी। इसमें उनके साथ साकिब सलीम और रितेश देशमुख जैसे कलाकार थे।
पिछले दिनों खबर आई कि वह तेलुगू सिनेमा में कदम रखने वाली हैं और अपनी पहली तेलुगू फिल्म 'जटाधारा' में उन्हें साउथ के स्टार सुधीर बाबू का साथ मिला है।
अब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फिल्म में सोनाक्षी की माैजूदगी पर मोहर लग गई है।
इससे उनकी पहली झलक सामने आई है।
पोस्टर
कुछ इस अवतार में नजर आईं सोनाक्षी
ZEE स्टूडियोज ने पोस्टर साझा कर लिखा, 'इस महिला दिवस पर 'जटाधारा' में शक्ति और उसकी किरण जगमगा रही है। सोनाक्षी सिन्हा का स्वागत है।'
पोस्टर में सोनाक्षी आकर्षक और गंभीर अवतार में दिख रही हैं। गहने, गहरे काजल से सजी आंखें, लाल बिंदी और माथे पर तिलक उन्हें एक उग्र रूप दे रहा है। खुले बाल में सोनाक्षी ने अपने चेहरे के एक हिस्से को अंगूठियों और लंबे नाखूनों से सजे अपने हाथ से ढका हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
This Women’s day a beacon of strength and power rises in #Jatadhara!
— Zee Studios (@ZeeStudios_) March 8, 2025
Welcome aboard #SonakshiSinha ❤️🔥@zeestudiossouth #UmeshKrBansal #PrernaVArora @shivin7 #AnjaliRaina @girishjohar @kejriwalakshay @IamDivyaVijay @DeshmukhPragati @isudheerbabu @UrsVamsiShekar @VenkatKaly44863 pic.twitter.com/VsFVbsnlU7
अवतार
फिल्म में दिखेगा सोनाक्षी का अनदेखा अवतार
बताया जा रहा है कि 'जटाधारा' में सोनाक्षी का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म में सोनाक्षी को एक सशक्त और अलग तरह की भूमिका के लिए चुना गया है।
'जटाधारा' का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथियों के तौर पर निर्देशक हरीश शंकर, 'पुष्पा 2: द रूल' के निर्माता रवि शंकर समेत फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।
फिल्म
ऐसी होगी फिल्म
'जटाधारा' एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म है।
पिछले दिनों सुधीर बाबू ने कहा था, "मैं इस नए सफर को लेकर रोमांचित हूं। 'जटाधारा' का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं। स्क्रिप्ट में हमारी समृद्ध पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ सहजता से जोड़ा गया है, जो दर्शकों के लिए एक बेहतरीन और नया अनुभव लेकर आएगा। मेरा मानना है कि यह दर्शकों पर एक खास प्रभाव छोड़ेगा।"
जानकारी
कौन हैं सुधीर बाबू?
सुधीर बाबू साउथ से लेकर बॉलीवुडबॉलीवुड तक में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। फैंस के बीच अभिनेता की फिल्मों का खासा उत्साह देखने को मिलता है। उन्होंने बॉलीवुड में 'बागी' से धमाकेदार एंट्री मारी थी। सुधीर पहले बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं।
तमिल फिल्म
'लिंगा' थी सोनाक्षी की पहली तमिल फिल्म
सोनाक्षी ने अपने करियर में सलमान खान अभिनीत 'दबंग' से लेकर अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर' तक कई सफल हिंदी फिल्मों में काम किया है।
साउथ सिनेमा में उन्होंने शुरुआत तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म 'लिंगा' से की थी, जिसके हीरो रजनीकांत थे। अनुष्का शेट्टी और जगपति बाबू भी इसका हिस्सा थे।
यह साल 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी थी। फिल्म को तेलुगू और हिंदी भाषाओं में इसी नाम से डब और रिलीज किया गया था।