'दहाड़' के जरिए सोनाक्षी सिन्हा ने पूरा किया पिता शत्रुघ्न सिन्हा का अधूरा सपना, जानिए कैसे
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आजकल अपनी पहील वेब सीरीज 'दहाड़' को लेकर सुर्खियों में हैं। ये एक सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज है, जिसका प्रीमियर 12 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। इसमें सोनाक्षी के अलावा विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में सोनाक्षी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। अब इस बीच अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनके पिता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा चाहते थे कि वह बड़ी होकर पुलिस ऑफिसर बने।
पापा बहुत खुश हैं- सोनाक्षी
ANI के मुताबिक सोनाक्षी ने कहा, "मैं काफी समय से बेहतर स्क्रिप्ट की तलाश में थी। ये दिलचस्प किरदार है। मैंने लंबे समय बाद ऐसा महत्वपूर्ण किरदार अदा किया है। मेरा दिल दहाड़ रहा है। इस सीरीज से मेरी OTT प्लेटफॉर्म पर भी शुरुआत हो रही है।" उन्होंने कहा, "पापा बहुत खुश हैं। वह बचपन से मुझे पुलिस ऑफिसर बनाना चाहते थे। मैंने उनका सपना पूरा कर दिया है। वह इस शो को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं।"