Page Loader
'क्रेजी' का ट्रेलर जारी, बेटी को बचाने चक्रव्यूह में फंसे सोहम शाह; कब रिलीज होगी फिल्म?  

'क्रेजी' का ट्रेलर जारी, बेटी को बचाने चक्रव्यूह में फंसे सोहम शाह; कब रिलीज होगी फिल्म?  

Feb 17, 2025
05:08 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सोहम शाह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 'तुम्बाड', 'दहाड़' और 'महारानी' जैसे फिल्मों में काम कर प्रशंसकों के बीच अलग जगह बनाई है। काफी समय से सोहम अपनी आगामी फिल्म 'क्रेजी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान ग्रीश कोहली ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। आखिरकार अब निर्माताओं ने 'क्रेजी' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें सोहम का धाकड़ अवतार दिख रहा है।

ट्रेलर

28 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म 

'क्रेजी' में सोहम एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उनके किरदार का नाम अभिमन्यु सूद है और उसकी बेटी का अपहरण हो जाता है। नायक अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए 5 करोड़ का इंतजाम करता है। यह फिल्म 28 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। सोहम ने फिल्म का निर्माण मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद के साथ किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट