नागा चैतन्य से गुपचुप सगाई पर शोभिता धुलिपाला बोलीं- मैंने जैसा चाहा, वैसा ही हुआ
क्या है खबर?
अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
उन्होंने 8 अगस्त, 2024 को अभिनेता नागा चैतन्य से सगाई कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया था। नागा और शोभिता पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अब प्रशंसक दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब शोभिता ने बताया कि आखिरकार उन्होंने नागा से गुपचुप तरीके से सगाई क्यों की थी।
बयान
मुझे जो मिलना था, वो मिल गया- शोभिता
गलाटा इंडिया से शोभिता बोलीं, "हमारी सगाई वैसे ही हुई, जैसा हमने सोचा था। यह काफी साधारण और निजी थी। मुझे नहीं लगता कि इस पल को लेकर मेरी बहुत सी उम्मीदें या सपने थे। बिल्कुल नहीं। यह वैसा ही था, जैसा इसे होना चाहिए था। ये पल ही मुझे खुशियों से भर देता है। फर्क नहीं पड़ता कि वो साधारण था। जब खूबसूरत चीजें होती हैं तो यह मायने नहीं रखता कि वो छोटी हैं या बड़ी।"
शोेभिता-नागा
शाही अंदाज में शादी करेंगे नागा और शोभिता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोभिता और नागा ने शादी के लिए राजस्थान को चुना है। दोनों ने राजस्थान में एक 5 स्टार होटल बुक कर लिया है।
दोनों इस साल के अंत या फिर अगले साल मार्च 2025 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। नागा-शोभिता अपने परिवार के स्दसयों और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेने वाले हैं।
नागा ने 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए।