LOADING...
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य राजस्थान के 5 स्टार होटल में करेंगे शादी, जानिए कब
अगले साल राजस्थान में शादी करेंगे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला (तस्वीर: इंस्टा/@sobhitad)

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य राजस्थान के 5 स्टार होटल में करेंगे शादी, जानिए कब

Aug 23, 2024
03:35 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नागा चैतन्य पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के 3 साल बाद नागा ने 8 अगस्त को अभिनेत्री और प्रेमिका शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। अब प्रशंसक दोनों की शादी का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे है। यह जोड़ी जल्द एक-दूजे की हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शोभिता और नागा ने शादी के लिए राजस्थान को चुना है।

रिपोर्ट

बुक किया 5 स्टार होटल

123 तेलुगु की एक रिपोर्ट के अनुसार, शोभिता और नागा ने अपनी शादी के लिए राजस्थान में एक 5 स्टार होटल बुक कर लिया है। दोनों इस साल के अंत या फिर अगले साल मार्च 2025 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। नागा और शोभिता अपने परिवार के स्दसयों और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेने वाले हैं। बता दें कि नागा और शोभिता समारोह के लिए मध्य प्रदेश और विदेशों में भी जगह तलाश रहे थे।

नागा-शोभिता

पिछले 3 साल से शोभिता को डेट कर रहे हैं नागा 

नागा ने 2017 में सामंथा से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए और दोनों का तलाक हो गया, उसी के बाद से नागा अभिनेत्री शोभिता को डेट करने लगे। 3 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद नागा और शोभिता ने 8 अगस्त को हैदराबाद स्थित अभिनेता के घर में सगाई की। नागा के पिता और अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी ने दोनों की सगाई की तस्वीरें भी साझा की थी।