Page Loader
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के लिए कितनी फीस ले रहीं स्मृति ईरानी?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के लिए कितने लाख रुपये ले रहीं स्मृति ईरानी?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के लिए कितनी फीस ले रहीं स्मृति ईरानी?

Jul 10, 2025
06:16 pm

क्या है खबर?

एकता कपूर के लोकप्रिय शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि एक बार फिर स्मृति ईरानी 25 साल बाद एक बार फिर तुलसी बनकर लौट रही हैं। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें स्मृति तुलसी की पूजा करती दिख रही हैं। आइए जानें आखिर इस शो से अभिनेत्री प्रतिदिन कितने लाख रुपये कमाएंगी।

रिपोर्ट

पहले सीजन के लिए मिले थे इतने रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के अमुसार, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में एक बार फिर तुलसी की भूमिका निभाने के लिए स्मृति को निर्माताओं को ओर से प्रतिदिन 14 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है। इसी के साथ वह भारतीय टेलीविजन की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि स्मृति को पहले सीजन के लिए प्रतिदिन 1,800 रुपये मिलते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इसका खुलासा किया था।

शो

कब देख पाएंगे ये शो?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में स्मृति के साथ-साथ शक्ति आनंद, अमर उपाध्याय, गौरी प्रधान, हितेन तेजवानी जैसे कलाकार भी अपनी वापसी कर रहे हैं। ये वही धारावाहिक है, जिसने सालों तक लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई और अब इतने सालों बाद फिर से आ रहा है धमाकेदार अंदाज में। बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को आप 29 जुलाई, 2025 से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर देख पाएंगे।