SIT को क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत- रिपोर्ट
क्या है खबर?
क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई थीं।
काफी समय पहले इस मामले में आर्यन को जमानत मिल चुकी है। इस मामले की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था।
खबर है कि इस मामले में SIT को आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।
रिपोर्ट
आर्यन के चैट की जांच करने की आवश्यकता नहीं थी- SIT
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूज ड्रग्स मामले में SIT को शाहरुख के बेटे आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।
SIT ने पिछले साल कॉर्डेलिया क्रूज पर की गई छापेमारी में कई अनियमितताएं पाई हैं।
SIT के अधिकारी ने न्यूज पोर्टल को बताया, "आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था, इसलिए उनका फोन बरामद करने और उसकी चैट की जांच करने की कोई आवश्यकता नहीं थी।"
बयान
"चैट से नहीं पता चलता कि आर्यन अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा थे"
SIT की टीम का कहना है कि आर्यन की चैट से यह नहीं पता चलता है कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा थे।
उन्होंने इस तर्क का हवाला देते हुए कहा कि NCB मुंबई यूनिट द्वारा आर्यन पर लगाए गए आरोप सही नहीं हैं।
बता दें कि NCB ने आर्यन पर किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा होने का आरोप लगाया था। अगर यह रिपोर्ट सच निकली, तो आर्यन को बहुत जल्द क्लीन चिट मिल सकती है।
सवाल
छापेमारी की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं करने पर SIT ने उठाया सवाल
मामले में अनियमितताओं के बारे में कहा गया कि कॉर्डेलिया क्रूज के छापेमारी की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी, जबकि ड्रग-विरोधी एजेंसी के मैनुअल में इसे अनिवार्य बताया गया है।
मालूम हो कि SIT ने अभी तक अपनी जांच पूरी नहीं की है। जांच पूरी होने के बाद NCB के महानिदेशक एसएन प्रधान को अंतिम रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
अभी फाइनल रिपोर्ट आने में फिलहाल कुछ महीने लग सकते हैं।
आचरण
समीर वानखेड़े के आचरण पर है संशय
SIT की जांच मुंबई क्षेत्रीय इकाई के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के आचरण पर सवाल उठाती है। उनपर आर्यन को जानबूझकर फंसाने का आरोप लग चुका है।
वानखेड़े को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया है। मामले में SIT और एजेंसी की सतर्कता टीमों द्वारा उनसे कई बार पूछताछ की जा चुकी है।
जब वानखेड़े पर आरोप लगना शुरू हुआ, तो उन्हें क्रूज ड्रग्स मामले से हटा दिया गया था। उनपर रिश्वत लेने का भी आरोप लगा था।
गिरफ्तारी
3 अक्टूबर को NCB ने किया था आर्यन को गिरफ्तार
NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था।
3 अक्टूबर को आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आर्यन को 28 अक्टूबर को जमानत दे दी गई थी।
अब आर्यन के फैंस को उम्मीद है कि उन्हें जल्द क्लीन चिट मिल जाएगी।