
समीर वानखेड़े को आर्यन खान से संबंधित ड्रग्स मामले से हटाया गया, SIT करेगी जांच
क्या है खबर?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े को आर्यन खान से संबंधित ड्रग्स मामले समेत कुल छह मामलों से हटा दिया गया है। इन मामलों को वानखेड़े के अंतर्गत आने वाली NCB की मुंबई ब्रांच से ट्रांसफर कर दिया गया है और इनमें से कुछ मामलों की जांच अब विशेष जांच दल (SIT) करेंगे।
वानखेड़े ने मामले में खुद का बचाव करते हुए जांच से हटाए जाने से इनकार किया है।
जांच
आर्यन खान मामले की जांच करेगी संजय सिंह के नेतृत्व वाली SIT
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा कैडर के 1996 बैच के IPS अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व वाली SIT को आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच सौंपी गई है। ये टीम जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है।
वानखेड़े पर हमलावर बने हुए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ किडनैपिंग और वसूली के आरोपों की जांच के लिए SIT की मांग की थी और अब दो SIT बनाई गई हैं।
सफाई
वानखेड़े ने कहा- मैंने ही की थी मामलों को ट्रांसफर करने की मांग
दूसरी तरफ वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें किसी भी जांच से नहीं हटाया गया है और उन्होंने ही मामलों को ट्रांसफर करने की मांग की थी।
उन्होंने कहा, "मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। मैंने कोर्ट में ये याचिका दायर की थी कि मामले की कोई केंद्रीय एजेंसी जांच करे। इसलिए आर्यन खान और समीर खान के मामलों की दिल्ली NCB की SIT जांच करेगी। ये NCB की दिल्ली और मुंबई टीमों के बीच समन्वय है।"
आरोप
वानखेड़े पर आर्यन खान मामले में रिश्वत मांगने का आरोप
बता दें कि आर्यन खान से संबंधित मामले में वानखेड़े पर रिश्वत मांगने जैसे गंभीर आरोप हैं।
मामले में NCB के गवाह प्रभाकर सेल ने दावा किया था कि उसने गोसावी और सैम डिसूजा नामक एक अन्य शख्स को आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने की बात करते हुए सुना था और अंत में 18 करोड़ रुपये में बात बननी थी। इनमें से आठ करोड़ रुपये वानखेड़े को पहुंचने थे।
अन्य आरोप
वानखेड़े पर धोखे से नौकरी प्राप्त करने का भी आरोप
नवाब मलिक ने वानखेड़े पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि वानखेड़े का पूरा नाम 'समीर दाऊद वानखेड़े' है और उन्होंने दस्तावेजों में धोखाधड़ी करके दलित कोटे से नौकरी प्राप्त की है।
उन्होंने अपने आरोपों के पक्ष में वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा भी पेश किया है जिसमें उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है।
वानखेड़े ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।