'सिंघम अगेन' का ट्रेलर देख घूम गया लोगों का दिमाग, बोले- फिल्म कम खिचड़ी ज्यादा
इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें से एक 'सिंघम अगेन' है, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में सितारों की फौज नजर आने वाली है, जिसकी झलक ट्रेलर में दिख चुकी है। ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ का कहना है कि यह बड़ी हिट होगी और कुछ इसे फ्लॉप बता रहे हैं।
टिकटॉक वीडियो से कर दी ट्रेलर की तुलना
एक यूजर ने लिखा, 'यह सभी घटिया टिकटॉक वीडियो के मैशअप जैसा है, जिसमें दिवाली को भुनाने के लिए जबरन रामायण का कनेक्शन डाला गया है। शेट्टी का पुलिस यूनिवर्स हर फिल्म के साथ बद से बदतर होता जा रहा है।' एक ने लिखा, 'फिल्म कम खिचड़ी ज्यादा लग रही है। लग रहा है जैसे जबरदस्ती सितारे ठूंस दिए गए हों।' एक ने लिखा, 'सारी कहानी तो ट्रेलर में ही बता दी। अब देखने के लिए बचा क्या?'
यूजर का पोस्ट
दीपिका भी हो रहीं ट्रोल
ज्यादातर लोग ट्रेलर को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'पूरी फिल्म अपलोड करने के लिए शुक्रिया शेट्टी साहब। कुछ तो टि्वस्ट रहने देते।' एक लिखते हैं, 'अरे भैया मनोरंजन करना अच्छी बात है, पर 'रामायण' की कहानी फिल्म में जबरदस्ती चिपकाई हुई लग रही है। इसकी क्या जरूरत थी?' कुछ लोगों को दीपिका पादुकोण कतई पसंद नहीं आ रही हैं। एक लिखते हैं, 'दीपिका का एक्शन से डायलॉग तक, सब फर्जी लग रहा। उनसे बेहतर अर्जुन कपूर हैं।'
1 नवंबर को रिलीज हो रही 'सिंघम अगेन'
'सिंघम अगेन' में करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म का सामना कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से होने वाला है।