सोनू निगम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समोराह में गाया 'राम सिया राम' भजन
भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक सोनू निगम इस वक्त भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में हैं। वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समोराह में पहुंच चुके हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने अपनी मधुर आवाज में भजन 'राम सिया राम' गाकर की। सोनू का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 'राम सिया राम' भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूदा हर शख्स भगवान राम की भक्ति में लीन दिखा। यह वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वीडियो
शंकर महादेवन ने गाया ये भजन
सोनू की प्रस्तुति देने के लिए प्रसिद्ध गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने मंच की कमान अपने हाथों में ली और महफिल लूट ली। उन्होंने अपनी मधुर आवाज में 'श्री राम चंद्र कृपालु भजमन' भजन गाया। शंकर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भगवान राम के भव्य मंदिर की भी झलक देखने को मिल रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी तो वहीं यह कार्यक्रम एक बजे पूरा होगा।