क्या अभिनेत्री निकिता दत्ता से शादी करने वाले हैं गायक जुबिन नौटियाल?
क्या है खबर?
फिल्मों के गाने हों या एल्बम हर तरफ गायक जुबिन नौटियाल का जादू चलता है। उन्होंने अपनी मखमली आवाज से लाखों दिलों में जगह बनाई है।
आज के दौर में सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अब वह अपनी प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह बहुत जल्द अभिनेत्री निकिता दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
रिपोर्ट
जुबिन और निकिता के परिवार वालों ने की मुलाकात
पिंकविला के मुताबिक, जुबिन और निकिता के परिवार वाले उनकी शादी की योजनाओं पर विचार कर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि दोनों के परिवार वालों ने आपस में मुलाकात की है।
खबरों की मानें तो अभिनेत्री निकिता को उत्तराखंड में जुबिन के गृहनगर देहरादून में देखा गया था।
इससे साफ जाहिर होता है कि निकिता जुबिन के परिवार वालों से मिली हैं। इसके बाद जुबिन भी शादी के प्लान को लेकर मुंबई रवाना हो गए हैं।
मुलाकात
'कबीर सिंह' के सेट पर हुई थी दोनों की मुलाकात
जुबिन और निकिता को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
दोनों अक्सर एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट भी करते रहते हैं। इससे उनकी मजबूत बॉन्डिंग भी झलकती है।
इन दोनों की मुलाकात 'कबीर सिंह' के सेट पर हुई थी, जहां निकिता ने फिल्म में शाहिद कपूर की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी और जुबिन ने ब्लॉकबस्टर गाना 'तुझे कितना चाहें' गाया था।
करियर
इन फिल्मों में गाना गा चुके हैं जुबिन
हाल के दिनों में जुबिन अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में रहे हैं। इमरान हाशमी और जुबिन के गाने 'लुट गए' को 60 दिनों में ही करीब 50 करोड़ व्यूज मिले थे।
यह गाना पिछले साल रिलीज हुआ था।
पिछले साल आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' के गानों को इन्होंने ही अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा 'कोई जाने ना', 'रूही', 'लूडो' और 'सड़क 2' जैसी फिल्मों में जुबिन ने गाने गाए हैं।
डेब्यू
इस फिल्म से निकिता ने किया था अपना डेब्यू
निकिता ने 2014 में फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने सहायक भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान लीड रोल में थे।
उन्हें टीवी की दुनिया में सोनी टीवी के शो 'एक दूजे के वास्ते' से खास पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्हें आखिरी बार इमरान हाशमी की फिल्म 'Dybbuk' में देखा गया था।
'लस्ट स्टोरीज' और 'द बिग बुल' में भी वह काम कर चुकी हैं।