
इमरान और जुबिन के गाने 'लुट गए' को 60 दिनों में मिले 50 करोड़ व्यूज
क्या है खबर?
इमरान हाशमी बॉलीवुड के एक अलग अंदाज के अभिनेता माने जाते हैं। रोमांस से लेकर खलनायक तक की भूमिका को वह काफी संजीदगी से निभाते हैं।
हाल के दिनों में वह अपने गाने 'लुट गए' को लेकर चर्चा में रहे हैं। इस गाने में उनका बिंदास लुक देखने को मिला है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि इमरान और सिंगर जुबिन नौटियाल का गाना 'लुट गए' ने महज 60 दिनों में 50 करोड़ का व्यूअरशिप हासिल कर लिया है।
जानकारी
भूषण कुमार की टी-सीरीज ने किया है गाने का निर्माण
इस गाने का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा किया गया है। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।
इस गाने ने टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर सबसे तेजी से 50 करोड़ का व्यूअरशिप हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। महज 60 दिनों में इस गाने ने 50 करोड़ व्यूज हासिल कर लिए हैं।
इस गाने ने रिलीज के 30 दिनों के अंदर सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दस करोड़ का व्यूअरशिप अर्जित किया था।
सूचना
नुसरत फतेह के 'आंख उठी मोहब्बत ने' का रीमेक वर्जन है यह गाना
गाने 'लूट गए' का म्यूजिक तनिष्क बागची द्वारा दिया गया है। गीतकार मनोज मुंतशिर ने इस गाने के बोल लिखे हैं। राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा इस गाने को निर्देशित किया गया है।
यह गाना उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के गाने 'आंख उठी मोहब्बत ने' का रीमेक वर्जन है।
इस गाने को इमरान पर फिल्माया गया है और इसमें उनके अपोजिट भूमिका में अभिनेत्री युक्ति थरेजा नजर आई हैं। इस गाने को गायक जुबिन ने गाया है।
बयान
गाने का हिस्सा होना गौरव और सम्मान का पल- इमरान
इस गाने में इमरान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखे हैं। गाने की उपलब्धि पर इमरान और जुबिन ने खुशी जाहिर की है।
जुबिन ने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'मेरे करियर के खास गानों में से ये एक है। 'लुट गए' ने एक और उपलब्धि हासिल की है। यह पहला हिन्दी गाना है जिसने यूट्यूब पर 60 दिनों में 50 करोड़ व्यूज हासिल किए हैं।'
इमरान ने इस गाने का हिस्सा होने को गौरव और सम्मान का पल बताया।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं इमरान
इमरान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आने वाले दिनों में कई फिल्मों में देखा जाएगा।
इमरान संजय गुप्ता के निर्देशन वाली हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आए हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी दिखे थे।
इसके अलावा वह फिल्म 'चेहरे' में अहम भूमिका में दिखने वाले हैं। इसमें उनके साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन दिखेंगे।
वह आगामी फिल्म 'फादर्स डे' में भी नजर आने वाले हैं।