इमरान की फिल्म 'Dybbuk' का 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' और 'हम दो हमारे दो' से होगा क्लैश
क्या है खबर?
त्योहारों के अवसर पर फिल्मों को रिलीज करने का प्रचलन रहा है। सिनेमाघरों की तरह OTT प्लेटफॉर्म ने भी यह पैटर्न पकड़ लिया है। इससे कई फिल्मों का आपस में क्लैश होना आम बात हो गया है।
जानकारी सामने आ रही है कि इमरान हाशमी की फिल्म 'Dybbuk' का 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' और 'हम दो हमारे दो' से क्लैश होगा।
'हम दो हमारे दो' में राजकुमार राव और कृति सैनन, जबकि 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में सान्या मल्होत्रा लीड रोल में होंगी।
सूचना
'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' और 'हम दो हमारे दो' दिवाली पर आएगी
'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में अभिमन्यु दसानी भी नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने सबसे पहले घोषणा की थी कि यह फिल्म दीवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होगी।
करण जौहर के धर्मैटिक एंटरटेनमेंट द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है। इसके बाद जानकारी सामने आई कि 'हम दो हमारे दो' 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'इजरा' की हिन्दी रीमेक 'Dybbuk' भी दिवाली के मौके पर आएगी।
बयान
दिवाली वीक में अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी 'Dybbuk'- सूत्र
अमेजन प्राइम वीडियो फिल्म को दिवाली के वीक में रिलीज कर सकती है।
एक सूत्र ने कहा, "अमेजन के प्रमुखों ने 'Dybbuk' को प्रसारित करने का निर्णय लिया है। यह इमरान अभिनीत एक हॉरर फिल्म है। दिवाली का जुड़ाव आमतौर पर हल्की-फुल्की फिल्मों से होता है। इस फिल्म को फेस्टिवल में रिलीज करके मेकर्स सबसे अलग पहल करना चाहते हैं। उन्हें विश्वास है कि दर्शक फेस्टिवल के बीच इस डरावने उत्सव को देखने के लिए तैयार होंगे।"
सूचना
20 अक्टूबर को जारी होगा ट्रेलर
हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
सूत्र ने कहा, "अमेजन की नजर दिवाली वीक पर है। फिल्म का ट्रेलर 20 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। रिलीज की तारीख ट्रेलर के साथ या एक दिन पहले घोषित की जाएगी।"
ऑरिजनल फिल्म 'इजरा' एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन साउथ डायरेक्टर जया कृष्णन ने किया था। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी।
फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रिया आनंद ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
जानकारी
जानिए 'हम दो हमारे दो' और 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' के बारे में
'हम दो हमारे दो' में परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक जैन ने किया है।
यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें राजकुमार कृति के कैरेक्टर से शादी करने के लिए मां-बाप को गोद लेते हैं।
वहीं, 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म एक युवा कपल के ट्रायल्स और उनकी समस्याओं को रेखांकित करेगी। फिल्म के साथ अभिमन्यु OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं।