
'सिकंदर' से लेकर 'जाट' तक, इस दिन 100 रुपये से भी कम में देख पाएंगे ये फिल्में
क्या है खबर?
सिनेमा प्रेमियों के लिए PVR-INOX एक खास तोहफा लेकर आया है। दरअसल, PVR सिनेमा ने हाल ही में एक बेहतरीन ऑफर का ऐलान किया है, जिसके तहत आप किसी भी फिल्म को 100 रुपये से कम में देख पाएंगे।
हालांकि, यह ऑफर केवल कल यानी 15 अप्रैल के लिए ही सीमित है। इस दिन प्रति फिल्म की टिकट की कीमत 99 रुपये होगी।
आइए जानें इन दिनों सिनेमाघरों में कौन कौन-सी फिल्में लगी हुई हैं।
फिल्में
सिनेमाघरों में लगी हुईं हैं ये फिल्में
इस वक्त सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं।
इस सूची में सनी देओल की 'जाट', गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल', सलमान खान की सिकंदर' और अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' जैसी हिंदी फिल्में शामिल हैं।
इसके अलावा हाल ही में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'लव आज कल' को भी सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है।
कल इन सभी फिल्मों को महज 99 रुपये में देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
PVR सिनेमा ने किया ऐलान
Catch the biggest blockbusters at an unbeatable price with Blockbuster Tuesdays! 🔥Watch the latest hits on the big screen every Tuesday for just ₹99. Let the movie magic begin! ✨
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) April 14, 2025
Book now: https://t.co/WyiWtS0CBM
.
.
.#BlockbusterTuesdays #Jaat #AkaalTheUnconquered… pic.twitter.com/IiEDaCPKTr