सलमान खान को 'सिकंदर' के लिए मिली मोटी रकम, बाकियों के खाते में आए बस इतने
क्या है खबर?
सलमान खान पिछले कुछ समय से फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर और गाना तक सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है।
कहा तो ये भी जा रहा है कि ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आने वाली सलमान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी।
इसी बीच आइए जानें फिल्म के लिए किस कलाकार ने कितनी फीस ली।
#1
सलमान खान
सलमान ने 'सिकंदर' बनने के लिए निर्माताओं से 120 करोड़ रुपये लिए हैं। वह फिल्म के हीरो हैं और एक बार फिर सलमान ने इसका पूरा फायदा उठाया है।
इसमें वह धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे, जिसके लिए उन्होंने अच्छी-खासी ट्रेनिंग ली है। फिल्म में उनका एक हवाई एक्शन सीन भी देखने को मिलेगा, जिसकी शूटिंग के लिए जिसके लिए उन्होंने लगभग 10,000 गोलियां और पिस्तौलें मंगवाई गई थीं।
'सिकंदर' में सलमान का स्वैग देखने के लिए उनके प्रशंसक बेकरार हैं।
#2
रश्मिका मंदाना
'पुष्पा 2: द रूल' की सफलता के बाद यूं तो रश्मिका मंदाना सफलता के रथ पर सवार हैं, लेकिन 'सिकंदर' में उनकी फीस देख लगता है कि अभी उन्हें बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों में शामिल हाेने के लिए खूब पापड़ बेलने हाेंगे।
'पुष्पा 2' के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये मिले थे, वहीं 'सिकंदर' के लिए रश्मिका को बस 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। दरअसल, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रश्मिका का कद अभी उतना ऊंचा नहीं हैं।
#3
काजल अग्रवाल
अभिनेत्री काजल अग्रवाल किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं। अब काजल 'सिकंदर' में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
फिल्म में उनका किरदार क्या होगा, अभी यह तो नहीं पता, लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म से जुड़ने के लिए काजल को फीस के रूप में 3 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
बाकी कलाकार
फिल्म के अन्य कलाकारों की फीस
अभिनेता शरमन जोशी भी फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। खबर है कि उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए 75 लाख रुपये लिए हैं, वहीं अभिनेता प्रतीक बब्बर को 'सिकंदर' के लिए 60 लाख रुपये में साइन किया गया है।
उधर 'बाहुबली' में 'कटप्पा' बनकर दुनियाभर में छाए सत्यराज भी फिल्म में एक खास भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने 50 लाख रुपये में फिल्म के लिए हामी भरी तो अभिनेता नवाब शाह की फीस 30 लाख रुपये है।