'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबीन' जारी, सलमान खान और रश्मिका मंदाना की दिखी खूबसूरत केमिस्ट्री
क्या है खबर?
जब से 'सिकंदर' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। वे फिल्म के हर छोटे-बड़े अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं।
खास बात यह है कि इस फिल्म के हीरो सलमान खान हैं। बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान का धाकड़ अवतार दिखा।
अब 'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबीन' रिलीज हो गया है, जिसे नकाश अजीज और देव नेगी ने मिलकर गाया है। इसके बोल समीर और दानिश साबरी ने लिखे हैं।
सिकंदर
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। पहले गाने में रश्मिका और सलमान की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है।
इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे। वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं।
इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#ZohraJabeen out nowhttps://t.co/hoMBsR5ObF
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 4, 2025
#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss
@iamRashmika @DOP_Tirru @ipritamofficial @TheFarahKhan @SameerAnjaan #DanishSabri @AzizNakash @DevNegiLive @mellowdofficial @NGEMovies @ZeeMusicCompany @PenMovies… pic.twitter.com/yUdcoPdP7D