LOADING...
सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया बेटे को जन्म, पिता ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया बेटे को जन्म

सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया बेटे को जन्म, पिता ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

Mar 17, 2024
09:24 am

क्या है खबर?

अब पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने प्रशंसकों के बीच वह अक्सर चर्चा में रहते हैं और अब एक बार फिर सिद्धू लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, दिवंगत गायक के घर में फिर से किलकारियां गूंज उठी हैं। उनकी मां चरण कौर के गर्भवती होने की खबरें मीडिया में चल रही थीं और अब खबर है कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।

खुशखबरी

आ गया शुभ का छोटा भाई- बलकौर सिंह

सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी दी है। उन्होंने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने नवजात बच्चे को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। बलकौर ने तस्वीर साझा कर लिखा, 'शुभदीप को चाहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। ऊपरवाले के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए उनका आभारी हूं।'

ट्विटर पोस्ट

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दी खुशखबरी

Advertisement

बयान

पिछले दिनों खूब चर्चा में रहा सिद्धू के पिता का ये बयान

पिछले दिनों बलकौर का एक बयान चर्चा में रहा, जिसके बाद लोगों को शक होने लगा कि उनकी पत्नी गर्भवती हैं भी या नहीं। बलकौर ने फेसबुक पर पंजाबी में लिखा था, 'हम सिद्धू के प्रशंसकों के आभारी हैं, जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं, लेकिन हम अपील करते हैं कि परिवार के बारे में कुछ अफवाहें चल रही हैं, उन पर यकीन न करें। जो भी जानकारी होगी, हम आपके साथ साझा करेंगे।'

Advertisement

चर्चा

कब आई थी सिद्धू कीं मां के गर्भवती होने की खबर?

बीते फरवरी खबर आई थी कि सिद्धू की मां दूसरी बार मां बनने वाली हैं। काफी समय से उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों से भी दूरी बनाई हुई थी। हालांकि, सिद्धू के ताया चमकौर सिंह इस खबर की पुष्टि कर चुके थे कि जल्द ही वह अपने घर एक नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे। उधर, जब खबर आई कि चरण कौर जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं, उसके बाद बलकौर ने सोशल मीडिया पर इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया दी।

दुखद

29 मई, 2022 को हुई थी सिद्धू की हत्या

बता दें कि सिद्धू की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी गिनती लोकप्रिय पंजाबी गायकों में होती थी। 29 मई, 2022 को सिद्धू की हत्या करवा दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी खुद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। अपने गानों से लाखों दिलों में जगह बनाने वाले सिद्धू का जन्म 11 जून, 1993 को मनसा स्थित मूसवाला गांव में हुआ था। पंजाब के छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने न सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में कामयाबी हासिल की।

Advertisement