सिद्धार्थ मल्होत्रा को भाते हैं असल नायकों के किरदार, बोले- इसलिए तो मैं मुंबई आया
क्या है खबर?
करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी कई फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
प्रशंसक उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। कई बेहतरीन फिल्में देने वाले सिद्धार्थ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'योद्धा' के लिए सुर्खियों में हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हाल ही में अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह भविष्य में किस तरह से किरदार निभाना चाहते हैं।
किरदार
सिद्धार्थ ने किया वर्दी इकट्ठा करने का फैसला?
रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' में एक सुपर कॉप की भूमिका निभाने के बाद, सिद्धार्थ 'योद्धा' में एक कमांडो की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
एक बार फिर अभिनेता फिल्म में देश की सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे।
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि क्या उन्होंने सभी तरह की वर्दी इकट्ठा करने का फैसला किया है? तो उन्होंने कहा कि उनका विचार 'हीरो' जैसे किरदारों को इकट्ठा करना है।
योजना
मुंबई क्यों आए हैं सिद्धार्थ?
सिद्धार्थ ने भविष्य में अपने द्वारा निभाए जाने वाले किरदारों की योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि वह ऐसे किरदार निभाना चाहते हैं, जो उनकी छवि नायक वाली बनाएं।
उन्होंने कहा, "मेरा विचार सभी हीरो जैसे किरदारों को इकट्ठा करना और उनके लिए याद किया जाना है। वर्दी में दिखने वाला हर किरदार मेरा पसंदीदा है और ऐसे ही किरदार निभाने के लिए मैं मुंबई आया हूं।"
अभिनेता के अनुसार वह यही करने मुंबई आए हैं।
वापसी
असल जिंदगी के नायका का किरदार निभाना चाहते हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ के कहा कि पिछले 2 सालों में सिनेमा में नायक जैसी छवि वाले किरदारों की वापसी हुई है।
अभिनेता बोले, "फिल्मों में आर्मी अफसर या पुलिस का किरदार निभाना मेरी प्राथमिकता है। असल जिंदगी के हीरो वो ही होते हैं, साथ ही प्रशंसकों को भी फिल्मों में हीरो को ऐसे ही अंदाज में देखना अच्छा लगता है।"
सिद्धार्थ की इच्छा है कि उनके किरदार अलग-अलग हों और उनके संवाद भी अलग हों।
योद्धा
रिलीज हो गया 'योद्धा' का ट्रेलर
सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी 'योद्धा' की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है।
फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा राशि खन्ना और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं। 'योद्धा' का ट्रेलर आज (29 फरवरी) रिलीज हो गया है, जिसे बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें, निर्माताओं ने दुबई में 33, 000 फीट की ऊंचाई से पोस्टर लॉन्च किया था।
पोल