
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में है।
सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बन रही 'योद्धा' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'योद्धा' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सिद्धार्थ का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
योद्धा
29 फरवरी को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
'योद्धा' का ट्रेलर 29 फरवरी को रिलीज होगा। इस फिल्म में दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी नजर आएंगी।
'योद्धा' की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है।
इसमें सिद्धार्थ रॉ के एक एजेंट के रूप में नजर आ सकते हैं। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। करण जौहर इसके निर्माता है।
फिल्म का टीजर और पहला गाना (जिंदगी तेरे नाम) पहले ही सामने आ चुका है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Flight Mode - Activated!
— Dharma Productions (@DharmaMovies) February 26, 2024
Brace for an adrenaline pumping ride as #YodhaTrailer releases in just 3 days!🛫
Trailer out on Feb 29th!#Yodha in cinemas March 15#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @SidMalhotra #RaashiiKhanna @DishPatani #SagarAmbre #PushkarOjha… pic.twitter.com/asFiMeGA6U