सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन मचाएंगे 'देसी बॉयज 2' में धमाल, टाइगर श्रॉफ का कटा पत्ता
बॉलीवुड में इस साल कई शानदार फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं, जिनका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म 'देसी बॉयज' के सीक्वल से जुड़ी खबर सामने आई थी। कहा जा रहा था कि फिल्म नए कलाकारों के साथ बनेगी तो बाद में टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन के सीक्वल में आने की खबरें आईं। हालांकि, अब टाइगर का फिल्म से पत्ता कट गया है और वरुण इसमें बरकरार हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ली टाइगर की जगह
टाइम्स नाउ के अनुसार, 'देसी बॉयज 2' के लिए वरुण और टाइगर से संपर्क किया गया था, लेकिन अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने टाइगर की जगह ले ली। टाइगर के फिल्म छोड़ने की वजह सामने नहीं आई है। इसके अलावा पहले भाग का निर्देशन रोहित धवन ने किया था तो अब सीक्वल की कमान लक्ष्य आनंद के पास है। फिल्म 'अटैक' का निर्देशन कर चुके लक्ष्य से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया।
अनन्या बन सकती हैं फिल्म का हिस्सा
रिपोर्ट में कहा गया है कि 'देसी बॉयज 2' की कहानी का पहले भाग से कोई लेना-देना नहीं होगा और यह एकदम अलग होने वाली है। इसके अलावा फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अनन्या पांडे का नाम सामने आ रहा है, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि आनंद पंडित मोशन पिक्चर, इरोज इंटरनेशनल और पराग सांघवी ने फिल्म के सह-निर्माता के रूप में हाथ मिलाया है।
वरुण और सिद्धार्थ ने साथ में शुरू किया था सफर
वरुण और सिद्धार्थ ने 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म से ही आलिया भट्ट ने भी अपनी शुरुआत की थी और दर्शकों को तीनों की तिकड़ी काफी पसंद आई थी। अब 'देसी बॉयज 2' के साथ वरुण और सिद्धार्थ दूसरे बार किसी फिल्म के साथ आने वाले हैं, जिन्हें पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। हालांकि, अभी अभिनेताओं या निर्माताओं की ओर से घोषणा नहीं हुई है।
2011 में आई थी पहली किस्त
रोमांस और कॉमेडी से भरपूर 'देसी बॉयज' 2011 में आई थी, जिसमें अक्षय और जॉन को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में जॉन की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ तो अक्षय की चित्रांगदा सिंह के साथ बनी थी। फिल्म की कहानी 2 ऐसे युवकों की थी, जो अपनी नौकरी खो देते हैं और फिर पैसे कमाने के लिए स्ट्रिपर के रूप में काम करते हैं। 40 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था।
आने वाले हैं इन फिल्मों के सीक्वल
रोहित शेट्टी 15 अगस्त को अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' लेकर आ रहे हैं तो अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' भी उसी दिन रिलीज होगी। इसके अलावा 'हेरा फेरी 3', 'भूल भुलैया 3', 'वेलकम टू द जंगल', 'आशिकी 3' और 'स्त्री 2' भी कतार में हैं।