'पठान' ने कर दी थी निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की हालत खराब, सोशल मीडिया पर बताया हाल
सिद्धार्थ आनंद की गिनती बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों में होती है। वह 'वॉर' से लेकर 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दर्शकों को दे चुके हैं और आजकल अपनी फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। नए साल के मौके पर सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर फिल्म 'पठान' की रिलीज से पहले हुए तनाव और माहौल के बारे में अपने प्रशंसकों को बताया है। पहली बार उन्होंने इस पर खुलकर अपने विचार रखे हैं।
2023 ने मेरे लिए सबकुछ बदल दिया- सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने एक्स पर लिखा, 'नए साल का आगाज हो गया, लेकिन एक पल के लिए रुकता हूं और पीछे मुड़कर देखता हूं तो पाता हूं कि 2023 ने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया। इसकी शुरुआत बहुत घबराहट और चिंता के साथ हुई। 'पठान' रिलीज तब हुई, जब इसे लेकर विरोध की आंधी चरम पर थी। दूसरी तरफ बायकॉट बॉलीवुड अभियान अलग चल रहा था। हिंदी फिल्मों को नकारने वाले नकार रहे थे।'
फिल्म की समीक्षाओं के बाद मिली राहत
सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'फिर 25 जनवरी यानी वो दिन आ गया। मुझे याद है। सवेरे 3:30 बजे बिस्तर पर जाने के बाद बैचैनी के मारे मैं 7 बजे स्तब्ध होकर उठा। पहला शो शुरू ही हुआ था। मैं और मेरी पत्नी ने अपने एक दोस्त के घर गए और फिल्म की समीक्षाओं का इंतजार करने लगे।' उन्होंने लिखा, 'जैसे ही हम उनकी छत पर बैठे, समीक्षाएं आने लगीं। आखिरकार इसे ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया।'
फिल्म को मिलीं प्रतिक्रियाओं से गदगद हुए सिद्धार्थ
सिद्धार्थ यहीं नहीं रुके। उन्होंनेे लिखा, 'प्रतिक्रियाएं देख मुझसे रहा नहीं गया। मैंने सिनेमाघर जाकर लोगों की प्रतिक्रिया जानने का फैसला किया। थिएटर पहुंचा और पहले 30 मिनट की फिल्म देखी। उतने में ही मैंने दर्शकों की नब्ज पकड़ ली।' उन्होंने लिखा, 'इसे लेकर एक अलग ही स्तर का उत्साह था। फिर सिनेमाघरों से फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' पर नाचते लोगों के वीडियो आने शुरू हो गए। इतिहास रचा गया और 'पठान' सदाबहार ब्लॉकबस्टर बन गई।
दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी पठान
'पठान' के जरिए शाहरुख खान ने 4 साल बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई नए रिकॉर्ड बनाए। फिल्म में शाहरुख की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी थीं, वहीं जॉन अब्राहम फिल्म के विलेन थे। फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में थीं। लगभग 240 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,050 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
सिद्धार्थ एक जाने-माने निर्देशक, स्क्रीन राइटर और निर्माता हैं। वह 'बैंग बैंग' और 'वॉर' जैसी सुपरहिट एक्शन थ्रिलर फिल्मों के निर्देशक रहे हैं। सिद्धार्थ 'हम तुम', 'सलाम नमस्ते', 'बचना ए हसीनों' और 'अंजाना अंजानी' जैसी बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों से भी बतौर निर्देशक जुड़ चुके हैं।