यशराज के बाहर चाय की टपरी पर बैठते थे सिद्धांत, ऐसे मिली 'बंटी और बबली 2'
क्या है खबर?
अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'गली बॉय' जैसी फिल्म के बाद सिद्धांत सबके चहेते बन चुके हैं।
शायद यही वजह है कि उनकी आने वाली फिल्मों का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'बंटी और बबली 2' सिद्धांत की आगामी बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। हाल ही में सिद्धांत ने इस फिल्म से जुड़ीं पुरानी यादें ताजा कीं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
यादें
सिद्धांत का सपना साकार हो गया
सिद्धांत ने कहा, "मेरा यशराज फिल्म्स स्टूडियो के साथ पुराना नाता है। मेरे कॉलेज के दिनों में, मेरे बहुत सारे दोस्तों के साथ स्टूडियो में ऑडिशन या इंटर्नशिप के लिए चक्कर लगाया करते थे। मैं हमेशा स्टूडियो के बाहर बनी चाय की टपरी पर चाय पिया करता था।"
उन्होंने कहा, "मैं कभी स्टूडियो के अंदर नहीं गया, क्योंकि मेरा सपना था कि आदित्य चोपड़ा सर खुद मुझे अंदर बुलाएं। 'बंटी और बबली 2' ने मेरा यह सपना सच कर दिया।"
फिल्म
19 नवंबर को रिलीज होगी 'बंटी और बबली 2'
2019 में जब सिद्धांत ने फिल्म के लिए अपना सफर शुरू किया था तो, सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह यशराज स्टूडियो के बाहर टपरी पर चाय पीते दिख रहे थे।
'बंटी और बबली 2' में सिद्धांत की जोड़ी शर्वारी वाघ के साथ बनी है, वहीं, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं। वरुण शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
लोकप्रियता
फिल्म 'गली बॉय' से लोकप्रिय हुए सिद्धांत
सिद्धांत चतुर्वेदी ने 2016 में मनोरंजन जगत में कदम रखा था। करियर की शुरुआत उन्होंने वेब सीरीज 'लाइफ सही है' और 'इनसाइड एज' से की थी।
हालांकि, उन्हें फिल्म 'गली बॉय' में एमसी शेर की भूमिका के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में उन्होंने एक स्ट्रीट रैपर का किरदार निभाया था और इसी फिल्म से सिद्धांत सबके बीच लोकप्रिय हुए थे।
बता दें कि सिद्धांत ने वेस्टर्न और क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग भी ली है।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सिद्धांत
सिद्धांत, कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे संग शकुन बत्रा की फिल्म में भी सिद्धांत काम कर रहे हैं।
'युधरा' में भी उनकी अहम भूमिका है। इस रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म में वह अभिनेत्री मालविका मोहनन के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे।
फरहान अख्तर की फिल्म 'खो गए हम कहां' भी सिद्धांत के खाते से जुड़ी है। अनन्या पांडे और अभिनेता आदर्श गौरव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।