बढ़ते कोरोना मामलों के कारण 'बंटी और बबली 2' की रिलीज टली

बीते साल मार्च के महीने से ही फिल्मों की रिलीज डेट टलनी शुरू हुई थीं और लगता है कि इस साल भी इतिहास अपने आपको दोहरा रहा है। 'हाथी मेरे साथी' के बाद अब यशराज बैनर ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपनी बहुचर्चित फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया है। पहले यह फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म।
कोरोना की लहर में एक बार फिर बॉलीवुड पर तेजी से छा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट टलने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'बंटी और बबली 2', जो कि सिनेमाघरों में 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होने वाली थी, यह पोस्टपोन हो चुकी है।' यशराज फिल्म्स की तरफ से जल्द ही नई डेट की घोषणा की जाएगी। मेकर्स इसे कुछ महीनों के बाद रिलीज करेंगे।
#BreakingNews: #BuntyAurBabli2 - which was scheduled to release in *cinemas* on 23 April 2021 - has been postponed... #YRF will announce the new release date later. #SaifAliKhan, #RaniMukerji, #SiddhantChaturvedi #Sharvari pic.twitter.com/nBsSw5swch
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2021
यशराज बैनर ने बीते हफ्ते ही 'संदीप और पिंकी फरार' थियेटर में रिलीज की थी, जिसकी कमाई कोरोना महामारी की वजह से ठप्प पड़ी रही। यशराज बैनर दोबारा घाटा नहीं उठाना चाहता है, जिस कारण 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है। आदित्य को उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म देशभर के दर्शकों का मनोरंजन करेगी, इसलिए वह सही समय का इंतजार कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघर उनकी फिल्म देखने पहुंचे।
बता दें कि इरोस इंटरनेशनल की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी पर इसकी रिलीज डेट टाल दी गई। इरोस इंटरनेशनल ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'पिछले एक साल में हम लोग बेहद खराब दौर से गुजरे हैं। जब हम सोचने लगे कि सब सामान्य हो रहा है तो कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर चिंता बढ़ा दी है। मौजूदा हालातों को देख 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज स्थगित कर दी गई है।'
2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। शाद अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन नजर आए थे। हालांकि 'बंटी और बबली 2' में रानी के साथ सैफ अली खान नजर आएंगे, वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी की जोड़ी भी फिल्म में देखने को मिलेगी। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान मार्च के अंत में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।
फिल्मों को टालने के पीछे सबसे बड़ी वजह महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की चिंताजनक स्थिति मानी जा रही है। हिंदी फिल्मों के लिए मुंबई बड़ा बाजार है, जिसके चलते निर्माता रिस्क नहीं लेना चाहते। महाराष्ट्र में कोविड-19 के चलते सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अगर हालात काबू में नहीं हुए तो लॉकडाउन भी संभावित है। महाराष्ट्र में अब तक 25,64,881 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 53,684 लोगों की मौत हुई है।