
सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत फिल्म 'युधरा' का फर्स्ट टीजर हुआ जारी
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत के लिए यह अच्छी खबर है कि अब बॉलीवुड में कई नए प्रोजेक्ट की घोषणा तेजी से की जा रही है। कुछ लंबित पड़े प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो चुका है।
अब फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने आज अपनी अगली फिल्म 'युधरा' की घोषणा कर दी है।
यह एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन नजर आएंगी। यह फिल्म 2022 में गर्मियों में रिलीज की जाएगी।
टीजर
फिल्म 'युधरा' का टीजर है रोचक
फिल्म के जारी किए गए टीजर में दो पात्रों को एक खतरनाक स्थिति का सामना करते हुए दिखाया गया है। इसके बाद वे दोनों पात्र एक दूसरे के प्रति आंखों के जरिए प्रेम का इजहार करते दिखते हैं।
इसमें यह बताया जाता है कि फिल्म को अगले साल (2022) की गर्मियों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रोमांस और एक्शन का मिश्रण देखने को मिलेगा।
फरहान और सिद्धांत ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर इस फिल्म की घोषणा की है।
कलाकार
'युधरा' के प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं ये कलाकार
फिल्म 'युधरा' का निर्देशन रवि उदयवार करेंगे। इससे पहले इन्होंने श्रीदेवी अभिनीत 'मॉम' का निर्देशन किया था, जिसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।
फिल्म के टीजर में रंगों और संगीत का अच्छा संयोजन देखने को मिला है। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक कंपोजर रवि बसरूर द्वारा दिया गया है, जिन्होंने KGF फ्रेंचाइजी के प्रोजेक्ट में भी काम किया है।
इससे पहले एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी सुपरहिट फिल्म 'गली बॉय' में भी अभिनेता सिद्धांत ने काम किया था।
वापसी
फिल्म के जरिए मालविका करने जा रही हैं बॉलीवुड में वापसी
मालविका इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड की फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। इन्होंने 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में ईशान खट्टर के साथ हिंदी फिल्मों में अपना डेब्यू किया था।
मालविका दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक बड़ी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 'पट्टम पोल' और 'मास्टर' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
फिल्म के टीजर में मालविका का दिलचस्प लुक सामने आया है। अब देखना है कि इस फिल्म में मालविका दर्शकों का कैसा मनोरंजन पाती हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सिद्धांत
सिद्धांत एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी फिल्म 'फोन भूत' में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरनी कैफ और ईशान खट्टर भी दिखेंगे। यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।
इसके अलावा वह फिल्म 'बंटी और बबली 2' में अभिनय करते दिख सकते हैं। इसमें उनके साथ रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और ईशान खट्टर जैसे कलाकार नजर आएंगे।
वहीं, सिद्धांत को शकुन बत्रा की आगामी फिल्म में भी देखा जा सकता है।