श्रुति हासन बनीं 'चेन्नई स्टोरी' की हीरोइन, सामंथा रुथ प्रभु हो गईं फिल्म से बाहर
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता कमल हासन की बेटी और अभिनेत्री श्रुति हासन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री के फिल्मी करियर के साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, अब श्रुति अपने काम के चलते खबरों में हैं। खबर आ रही है कि वह जल्द ही भारत-UK के सह-निर्माण में बनने वाली फिल्म 'चेन्नई स्टोरी' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। चलिए जानते हैं पूरी खबर।
'चेन्नई स्टोरी' में नजर आएंगी श्रुति
वैराइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' के साथ सफलता का स्वाद चखने वाली श्रुति अब अपनी आगामी इंग्लिश फिल्म 'चेन्नई स्टोरी' की तैयारी में जुट गई हैं। फिल्म ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (BAFTA) में नामांकन पा चुके फिलिप जॉन ने हरसगामा के साथ मिलकर लिखी है। फिलिप फिल्म का निर्देशन भी करते नजर आएंगे। निर्माताओं के मुताबिक, 'चेन्नई स्टोरी' का निर्माण गुरु फिल्म्स, रिपल वर्ल्ड पिक्चर्स और यानी प्रोडक्शंस मिलकर करने वाले हैं।
श्रुति ने ली सामंथा की जगह
श्रुति 'चेन्नई स्टोरी' में एक जासूस का किरदार निभाती दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी प्यार पर आधारित है। खास बात यह है कि श्रुति से पहले, सामंथा रुथ प्रभु को 'चेन्नई स्टोरी' में लिया गया था। वह फिल्म में एक तमिल महिला की भूमिका निभाने वाली थीं। हालांकि, अभिनेत्री ने अभिनय से ब्रेक लिया है, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी। फिल्म में श्रुति के साथ भारतीय मूल के इंग्लिश अभिनेता विवेक कालरा नजर आएंगे।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी वेल्शमैन (विवेक) के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपने पिता को खोजने के लिए चेन्नई जाता है। ऐसा करने के लिए वह जासूस बनीं श्रुति की मदद लेगा। फिल्म में विवेक और श्रुति मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इनके अलावा केविन हार्ट, विंसेंट डीऑनफ्रियो, जीन रेनो, सैम वर्थिंगटन जैसे कलाकार नजर आएंगे। 'चेन्नई स्टोरी' किताब 'द अरेंजमेंट्स ऑफ लव' पर आधारित है। इसकी शूटिंग जल्द ही चेन्नई और कार्डिफ में की जाएगी।
फिलिप के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं श्रुति
श्रुति ने फिल्म को लेकर अपना उत्साह जाहिए किया और कहा, "चेन्नई की विविधता को दिखाने वाली यह कहानी मेरे लिए बहुत खास है। फिलिप के साथ काम करने के अनुभव को महसूस करने भर से मैं बहुत उत्साहित हूं।" वह बोलीं, "इस फिल्म में चेन्नई की विविधता और विशिष्टता को दिखाया जाएगा, इसलिए यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। मैं 'चेन्नई स्टोरी' के जरिए अपनी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"
कौन हैं फिलिप जॉन?
'चेन्नई स्टोरी' का निर्देशन करने वाले फिलिप के बारे में बात करें तो वह एक जाने-माने निर्देशक हैं। उन्हें 'बीइंग ह्यूमन' सीरीज में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए BAFTA अवार्ड्स में नामांकन मिल चुका है। फिलिप 'डाउनटन एबी', 'आउटलैंडर' जैसी सीरीज के लिए पहचाने जाते हैं।